विश्वभर में आज फादर्स डे मनाया जा रहा है। सर्च इंजन गूगल ने फादर्स डे के मौके पर खास डूडल बना इस दिन को और भी खास कर दिया है। अपने इस डूडल में गूगल ने रंग बिरंगे हाथ के 6 पंजों को डायनासोर के रूप में दिखाया है।
डूडल ने 6 पंजों को डायनासोर के जरिए बच्चे के प्रति पिता के प्यार, सुरक्षा, दया और देखभाल वाले भाव को दर्शाने की कोशिश की गई। इस पर क्लिक करते ही फादर्स डे की स्टोरीज का पेज खुल जाता है। इस साल फादर्स डे वाले गूगल डूडल को मदर्स डे वाले डूडल की थीम पर ही बनाया है।
साल 2017 में भी गूगल डूडल ने फादर्स डे और मदर्स डे की थीम एक ही रखी थी। कैक्टस की तस्वीरों के जरिये दिखाया था कि मां-बाप अपने बच्चे की उम्र के अलग-अलग पड़ाव में उसकी देखरेख करते हैं।
फादर्स डे विश्वभर मे अलग-अलग दिन मनाया जाता है। भारत नार्थ अमेरिका की पंरपरा के तहत जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाता है।
इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन ने भारत को दिया बड़ा झटका, आसान वीजा नियम वाले देशों की सूची से किया बाहर
Source : News Nation Bureau