भारत मे हवाई सफर करने वालों के लिए अहम खबर जो विमान के सुरक्षा मानकों जुड़ी हुई है. डायरेक्ट्रेट ऑफ सिविल एविएशन ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि भारत ने इंटरनेशनल एविएशन सेफ्टी रेटिंग में अपना नंबर प्रथम स्थान पर बनाये रखा है. भारत में विमान दुर्घटनाए पहले के मुकाबले कम हुई है. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने भारत मे एविएशन सेफ्टी ऑडिट किया है, जो ग्लोबल सेफ्टी पैरामीटर्स पर किया जाता है.
भारत मे हाल ही में कई विमान दुर्घटनाएं सामने आई हैं जिसमे पक्षियों के टकराव के मामले भी सामने आए. हालांकि आंकड़ों की माने तो पक्षी टकराव का दर 10,000 विमान आवाजाही में सिर्फ 4.73 फीसदी है जो औसतन काफी कम है, लेकिन इसको जीरो करने पर काम हो रहा है.
और पढ़ें: एक और सस्ती एयरलाइंस का भारत में प्रवेश, टिकटों पर दे रही विशेष छूट
वहीं विमानों परिचालन में गंभीर घटनाओं की दर 0.11 फीसदी है यानी करीब 10,000 आवाजाही में 1 या 2 मामले ऐसे आते हैं. भारत मे हर साल 20 करोड़ लोग हवाई सफर करते हैं और इनकी सुरक्षा को लेकर सुरक्षा ऑडिट भी किया जाता है. नतीजे बताते हैं कि भकारत में हवाई सफर पहले से ज़्यादा सुरक्षित हुआ है. हालांकि अभी बड़ा चैलेंज हवाई सफर को ऑन टाइम करने का है.
Source : News Nation Bureau