Advertisment

गोवा एयरपोर्ट के पास फाइटर प्लेन के ईंधन की टंकी गिरने से लगी आग, विमानों की आवाजाही शुरू

गोवा एयरपोर्ट (Goa Airport) के पास शनिवार को हादसा हो गया, जिसके चलते एयरपोर्ट को थोड़ी देर के लिए बंद कर दिया गया था.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
गोवा एयरपोर्ट के पास फाइटर प्लेन के ईंधन की टंकी गिरने से लगी आग, विमानों की आवाजाही शुरू

गोवा एयरपोर्ट के पास लगी आग (ANI)

Advertisment

गोवा एयरपोर्ट (Goa Airport) के पास शनिवार को हादसा हो गया, जिसके चलते एयरपोर्ट को थोड़ी देर के लिए बंद कर दिया गया था. भारतीय सेना के एक फाइटर प्लेन मिग 29k (MiG 29K) के ईंधन की टंकी उड़ान भरते समय एयरपोर्ट के पास नीचे गिर गई और वहां पर आग लग गई. इससे एयरपोर्ट में अफरातफरी मच गई. हालांकि, अभी स्थिति कंट्रोल में है.

नेवी के प्रवक्ता ने बताया कि गोवा एयरपोर्ट से भारतीय सेना का एक फाइटर प्लेन मिग 29k उड़ान भरा भरा था. उड़ान भरते समय फाइटर प्लेन की टंकी एयरपोर्ट के पास नीचे गिर गई, जिससे वहां आग लग गई है. ऐहतियातन तौर पर तुरंत एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया और कोशिश की जा रही है जल्द ही विमानों की आवाजाही शुरू की जा सके. फिलहाल फाइटर प्लेन सुरक्षित है.

हालांकि, आग को बुझाने के बाद गोवा एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन शुरू कर दिया है. बता दें कि सिर्फ थोड़ी देर के लिए हवाई जहानों की उड़ानें बंद की गई थीं.

MiG-29K Goa Airport aircraft Fighter plan aircraft movement start Goa Airport closed temporarilym fire in Goa Airport
Advertisment
Advertisment
Advertisment