Advertisment

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के पायलट ब्रांच को किया लॉन्च, कहा देश में बैंकिंग व्यवस्था को मिलेगी मजबूती

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक दो जगहों रायपुर और रांची से शुरू हो रही है। 650 जिलों में पेमेंट बैंक की ब्रांच होगी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के पायलट ब्रांच को किया लॉन्च, कहा देश में बैंकिंग व्यवस्था को मिलेगी मजबूती

अरुण जेटली ने इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के पायलट ब्रांच को किया लॉन्च

Advertisment

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के पायलट ब्रांच को लॉन्च कर दिया। 

जेटली ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक दो जगहों रायपुर और रांची से शुरू हो रही है। उन्होंने कहा कि इंडिया पोस्ट बैंक से देश में बैंकिंग व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। वहीं 650 जिलों में पेमेंट बैंक की ब्रांच होगी और सभी क्षेत्रों में इन ब्रांच को डाकघरों से जोड़ा जाएगा।

वित्त मंत्री ने कहा कि पोस्ट ऑफिस का नेटवर्क बहुत बड़ा है। इसका इस्तेमाल बैंकिंग सिस्टम में करना बेहतर होगा। इसमें पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक की बड़ी भूमिका होगी। करीब 1 लाख 55 हजार पोस्ट ऑफिस एक बैंक की तरह काम करेंगे। ये बैंक छोटी राशि जमा करने और उसको ट्रांसफर करने का काम करेंगे। 

ये भी पढ़ें: भारत भविष्य में सर्वाधिक पारदर्शी और खुली अर्थव्यवस्था वाला देश होगा: अरुण जेटली

जन-धन खातों को लेकर विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए जेटली ने आगे कहा, 'जन-धन खातों के नाम पर खाते तो खुल गए लेकिन इनमें पैसे नहीं है। हालांकि अब देश के गरीब लोगों के खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर हो रहे है।'

पेमेंट बैंक के बारे में बात करते हुए जेटली ने कहा कि इसका असर अब सामने आएगा। देश में करीब सवा लाख बैंकों के ब्रांच हैं और 2 लाख एटीएम हैं। वहीं देश में 75 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास डेबिट कार्ड्स हैं।

ये भी पढ़ें: बजट 2017: कैसा होगा रक्षा बजट? 10% आवंटन की आस में रक्षा क्षेत्र

डाकघर करेंगे पेमेंट बैंक का काम

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने इंडिया पोस्ट (भारतीय डाक) को पेमेंट बैंक का लाइसेंस दे दिया है। ऐसे में अब डाकघर भी पेमेंट बैंक का काम करना शुरू कर देगा। यह बैंक छोटी राशि जमा करने और उसको ट्रांसफर करने का काम भी करेंगे। इन बैंकों में इंटरनेट बैंकिंग और कुछ अन्य सेवाएं भी मिलेंगी।

ये भी पढ़ें: 1 फरवरी से एटीएम से कैश निकालने की लिमिट खत्म, बचत खातों से 24 हजार रुपये निकालने की लिमिट बरकरार

HIGHLIGHTS

  • 1 लाख 55 हजार पोस्ट ऑफिस करेंगे बैंक का काम
  • 650 जिलों में पेमेंट बैंक की ब्रांच होगी

Source : News Nation Bureau

News in Hindi India Post Payment Bank Arun Jaitley
Advertisment
Advertisment