नोटबंदी के बाद छोटे व्यापारियों को रही परेशानियों से निजात दिलाने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कई बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल भुगतान पर 2 प्रतिशत की छूट मिलेगी। जेटली ने कहा, 'अगर कारोबारी डिजिटल पेमेंट के तहत कारोबार करते हैं तो उनकी अनुमानित आय 8 प्रतिशत नहीं बल्कि 6 प्रतिशत मानी जाएगी।'
यानि कैशलेस कारोबार करने वाले कारोबारियों की अनुमानित आय पर सरकार उन्हें 2 प्रतिशत की छूट देगी। उन्होंने कहा, 'आज भी आरबीआई के पास पर्याप्त मात्रा में पैसा है। बैंककर्मियों ने बेहतरीन काम किया है, देर रात तक पैसे दिए हैं। कुछ बैंक कर्मी हैं, जिन्होंने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया है। सही डेटा 30 दिसंबर के बाद आपको मिल जाएगा।'
नोटबंदी को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि हमने तैयारी पूरी की थी। जेटली ने कहा, 'कुल छपे हुए नोट 23 करोड़ रुपये के थे, जिनमें से बंद हुए नोट 15 लाख 44 हजार करोड़ रुपये के हैं।'
और पढ़ें: व्यापारियों के लिए पीएम मोदी बनेंगे सेंटा, क्रिसमस के मौके पर बांटेंगे गिफ्ट
वित्त मंत्री ने कहा, 'नोटबंदी के बाद गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल बैंक अधिकारियों के खिलाफ संबंधित बैंकों से कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।' 500 और 1000 रुपये पर प्रतिबंध के बाद कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें कालेधन को सफेद करने में बैंक अधिकारी शामिल थे।
जेटली ने कहा, 'जिसके पास पुराने नोट हैं वह एक बार में बैंक जाकर जमा करा दें, अगर कोई रोज-रोज जाता है तो शक होता है।'
जेटली ने कहा कि नोटबंदी के दौरान कैशलेस लेनदेन को भारी बढ़ावा मिला है। ई ट्रांजेक्शन बढ़ा है, डेबिट और क्रेडिट कार्ड के यूजर्स और ई-वॉलेट का प्रयोग भी बढ़ा है। इस दौरान आधार आधारित लेनदेन 300 फीसदी बढ़ा है।
और पढ़ें: असम में कार्ड से पेमेंट करने पर 1.5 फीसदी सस्ता मिलेगा डीजल और पेट्रोल
HIGHLIGHTS
- छोटे कारोबारियों के लिए सरकार का ऐलान, 2 प्रतिशत का छूट देगी सरकार
- जेटली ने कहा, गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी
- जेटली ने कहा, पुराने नोट एक बार में बैंक जाकर जमा करा दें, कोई रोज जाता है तो शक होता है
Source : News Nation Bureau