देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साफ कर दिया है 2000 रुपये के नोट पर कोई पांबदी नहीं लगने वाली है।
इसके साथ ही उन्होंने लोगों को ऐसी अफवाहों से सावधान रहने की भी सलाह दी है।
गौरतलब है कि पहले ऐसी अफवाह फैल रही थी कि 2000 रुपये के नए नोट जल्द ही बंद हो जाएंगे और आरबीआई ने इन्हें जमा करना शुरू कर दिया है।
इस अफवाह को लेकर वित्त मंत्री जेटली ने कहा, 'ऐसी कई अफवाहें फैली हुई है जो कि पूरी तरह गलत है। ऐसी अफवाहों पर भरोसा मत कीजिए जबतक कि आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई घोषणा ना कि जाए।'
और पढ़ें: प्रद्युम्न केस: नाबालिग आरोपी की जमानत याचिका खारिज, सामने आई कई चौंकाने वाली बातें
गौरतलब है कि साल 2016 में 8 नवंबर को मोदी सरकार ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को अमान्य घोषित कर दिया था। इसी के बाद 500 और 2000 के नए नोट बाजार में आए थे।
और पढ़ें: प्रद्युम्न हत्याकांड: कंडक्टर की पत्नी ने पुलिस पर टॉर्चर करने का लगाया आरोप
HIGHLIGHTS
- 2000 रुपये के नोट नहीं होंगे बंद: जेटली
- ऐसी अफवाहों पर लोग न दे ध्यान: जेटली
Source : News Nation Bureau