Advertisment

AIIMS में भर्ती हुईं निर्मला सीतारमण, पेट में हल्के इन्फेक्शन की खबर

Finance Minister Nirmala Sitharaman admitted to AIIMS: भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) एम्स में भर्ती हैं. उनके पेट में इन्फेक्शन की शिकायत बताई जा रही है. वो रुटीन चेकअप के लिए...

author-image
Shravan Shukla
New Update
nirmala sitharaman

Nirmala Sitharaman( Photo Credit : File)

Advertisment

Finance Minister Nirmala Sitharaman admitted to AIIMS : भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) एम्स में भर्ती हैं. उनके पेट में इन्फेक्शन की शिकायत बताई जा रही है. वो रुटीन चेकअप के लिए दोपहर में करीब 12 बजे एम्स पहुंची थीं, जिसके बाद उन्हें एम्स में ही भर्ती कर लिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया है. हालांकि उन्हें शाम तक एम्स ( AIIMS ) से छुट्टी दिये जाने की उम्मीद है.

कई बार बीमार पड़ चुकी हैं निर्मला

निर्मला सीतारमण पिछले कुछ समय में कई बार बीमार पड़ चुकी हैं. वो कुछ समय पहले भी अस्पताल पहुंची थी. वहीं, दो साल पहले भी उनकी बीमारी चर्चा में तब आ गई थी, जब वो संसद में बजट भाषण पूरा नहीं कर पाईं थी. तब भी बताया गया था कि उनकी तबियत काफी खराब है. हालांकि उस घटना के बाद वो पूरी तरह से स्वस्थ हो गई थी. वो आज भी रुटीन चेकअप के लिए ही एम्स पहुंची थी, लेकिन स्वास्थ्य में गड़बड़ी पाए जाने के बाद उन्हें एम्स में ही रोक लिया गया. हालांकि शाम तक उन्हें एम्स से छुट्टी मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें: ICICI बैंक धोखाधड़ी मामले में CBI की कार्रवाई, वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत गिरफ्तार

एम्स में हुई थी सर्वर की हैकिंग

बता दें कि निर्मला सीतारण समेत देश के टॉप वीआईपी अधिकारियों का डाटा लीक होने की खबरें कुछ समय पहले आई थी. एम्स का सर्वर हैक होने के बाद कई दिनों तक समस्याएं रही थी. ऑनलाइन काम रुक गए थे. एम्स के सर्वर में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत देश के शीर्ष वीआईपी लोगों का पूरा डाटा मौजूद रहता है. हैकिंग की इस वारदात में सर्वर के 5 सिस्टम का डाटा हैक हुआ था, जिसे रिकवर कर लिया है.

HIGHLIGHTS

  • निर्मला सीतारमण को एम्स में कराया गया भर्ती
  • सीतारमण के पेट में इन्फेक्शन की शिकायत
  • रुटीन चेकअप के लिए एम्स में पहुंची थी वित्त मंत्री

Source : News Nation Bureau

AIIMS nirmala-sitharaman निर्मला सीतारमण एम्स
Advertisment
Advertisment