पश्चिम बंगाल में महिलाओं से बलात्कार पर विवादित बयान देने के बाद बीजेपी नेता और पूर्व अभिनेत्री रूपा गांगुली की मुश्किलें बढ़ गई है। एक महिला की शिकायत पर उत्तरी 24 परगना में रूपा गांगुली के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक महिला की शिकायत पर उत्तरी 24 परगना के निमता पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 505, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
रूपा गांगुली ने क्या कहा था ?
गौरतलब है कि बीजेपी सांसद रूपा गांगुली ने कहा था, 'मैं सभी पार्टियों खासकर कांग्रेस और ममता सरकार का समर्थन करने वाले लोगों को यही बोलूंगी कि अपने बहू-बेटियों को बिना ममता से समर्थन लिए 15 दिन के लिए बंगाल भेज दें और अगर वे बिना रेप का शिकार हुए वापस लौट जाएं तो मैं देखूंगी।'
ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में हिंसा के लिए महबूबा ने चीन को ठहराया जिम्मेदार, घाटी से नहीं हटेगा आर्टिकल 370
इसपर टीएमसी नेता सोवन देब ने गांगुली पर पलटवार करते हुए कहा था, 'सरकार पर आरोप लगाने से पहले उन्हें यह बताना चाहिए कि बंगाल में उनका कितनी बार रेप हुआ है।' नेता ने कहा कि इसके बाद सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।
ये भी पढ़ें: महागठबंधन में बढ़ी दरार, नीतीश कुमार के साथ मंच पर नहीं दिखे तेजस्वी, ढकी गई नेम प्लेट
HIGHLIGHTS
- रेप पर विवादित बयान देने के बाद रूपा गांगुली के खिलाफ एफआईआर दर्ज
- ममता सरकार पर निशाना साधते हुए रूपा गांगुली ने दिया था बयान
Source : News Nation Bureau