दक्षिण मुंबई के लालबाग इलाके में शुक्रवार सुबह एक 60 मंजिला इमारत की 19वीं मंजिल पर भीषण आग लग गई. जानकारी के मुताबिक यह आग अविघ्न पार्क नामक इमारत में लगी है. बताया जा रहा है कि इमारत में 100 से भी ज्यादा लोग फंसे हुए हैं. आग से बचने के लिए लोगों ने 19वीं मंजिल से छलांग लगा दी. इस बीच एक शख्स के मारे जाने की खबर है. फिलहाल फायर ब्रिगेड की 20 से अधिक गाड़ियां बचाव एवं राहत कार्य में लगी हुई हैं. हालात का जायजा लेने के लिए मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं.
दमकल विभाग के मुताबिक यह आग काफी भयंकर है, जो लेवल 3 फायर कॉल की श्रेणी में आती है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जान बचाने के लिए एक सिक्योरिटी गार्ड ने इमारत की 19 मंजिल से छलांग लगा दी. फिलहाल इमारत के अंदर से सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. आग बुझाने की कोशिशों में दमकल विभाग पूरी ताकत झोंके हुए है. फ़िलहाल आग लगने का कारम पता नहीं चल सका है.
यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau