मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में स्थित एक टायर फैक्टरी में आग लग गई, इस अग्निकांड में एक तरफ जहां लाखों का नुकसान हुआ है, वहीं चार मजदूर झुलस गए हैं. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह के मुताबिक, रविवार शाम को मुल्तानपुरा स्थित टायर फैक्टरी में अचानक आग लग गई. जब आग लगी तब फैक्टरी में 10 मजदूर काम कर रहे थे.
इन मजदूरों को राहत और बचाव दल ने बाहर निकाला. चार मजदूर झुलस गए, जिनकी हालत गंभीर है और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. सिंह के अनुसार, टायर फैक्टरी में लगी आग को बुझाने में दमक की गाड़ियां लगी हुई हैं. आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं. नगर पुलिस अधीक्षक आर एम शुक्ला ने बताया कि आग से चार मजदूर जलने से घायल हुए हैं, जिन्हें जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार देने के बाद इंदौर रेफर किया गया है.
चारों मजदूर करीब 50 से 60 प्रतिशत तक जल गये हैं. शुक्ला ने कहा कि 20 दमकल गाड़ियां आग पर काबू का प्रयास कर रही हैं लेकिन रात करीब 10:30 बजे तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका था.
Source : IANS