दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है. आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि आग कैसे लगी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि आग की लपटें काफी तेज हैं. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. वहीं, अग्निशमन विभाग की ओर से जल्द से जल्द आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, आग लगने की घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है. आग की लपटें देखकर लोग डर गए हैं. आग की लपटें भयंकर हैं. आग इतनी भीषण है कि फायर सर्विस विभाग ने आग पर काबू पाने के लिए 25 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. अन्य स्टेशनों से भी दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं.
भीषण अग्निकांड के संबंध में अधिकारी ने क्या कहा?
बवाना में हुए भीषण अग्निकांड के बारे में दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के अग्निशमन अधिकारी राम गोपाल मीना ने बताया कि आग लगने की यह घटना कल रात 1.30 बजे हुई. इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को फोन कॉल से मिली. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की कुल 25 गाड़ियां मौजूद थीं. आग लगने की घटना से भारी क्षति हुई है. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अब आग पर काबू पा लिया गया है.
उन्होंने कहा कि अग्निशमन सेवा विभाग की एक टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है. आपको बता दें कि इस इलाके में आए दिन ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं. पिछले साल नवंबर में भी एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी. जिसमें लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया.
Source : News Nation Bureau