राजस्थान के सिरोही जिले के हिल स्टेशन माउंट आबू के जंगलों में लगी आग पर रविवार को भी काबू नहीं पाया जा सका है। तेज हवा के कारण आग लगातार फैलती जा रही है। हालांकि इस बुझाने के लिए 17 हेलीकाप्टर्स लगे हुए हैं।
शनिवार को लगी यह आग तेज हवा के कारण लगातार बढ़ रही है ऐसे में एआईएफ ने आग पर काबू पाने वाले ऑपरेशन को और तेज कर दिया है। हेलीकॉप्टर्स अभी भी इस आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
बता दें कि यह आग माउंट आबू के अनादरा पॉइंट पर लगी थी जिसके बाद यह फैलते हुए करीब 20 किमी दूर तक जा पहुंची है। वन विभाग और जिला प्रशासन लगातार ही आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
और पढ़ें: सेना पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर भड़के अनुपम खेर
जानकारी के मुताबिक यह आग आबूरोड के पास ऋषिकेश और चंडेला की पहाड़ियों में पिछले 6-7 दिनों से जल रही थी। वन विभाग जब इस आग पर काबू नहीं कर पाया तो फिर उसने जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी। इस पर तुंरत राज्य स्तर पर कार्रवाई की गई और सीआरपीएफ के साथ ही एयर फोर्स से भी मदद मांगी गई। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
और पढ़ें: FB लाइव स्ट्रीमिंग के ज़रिए 28 वर्षीय युवक ने दी जान, पुलिसवालों की प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या
Source : News Nation Bureau