मुंबई के अंधेरी में स्थित मित्तल इस्टेट इमारत के गोदाम में आग लगने के कारण एक व्यक्ति की झुलसकर मौत हो गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
बताया जा रहा है कि आग उसी इमारत में चलने वाले एक प्रिंटिंग प्रेस में लगी थी। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
आग को बझाने के लिए मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई थी। आग पर काबू पा लिया गया है। घटना को लेकर अभी तक पुलिस के तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
इससे पहले मुंबई के कमला मिल्स इलाके में लगी भयानक आग में 15 लोगों की झुलसकर मौत हो गई थी। जांच के दौरान यह बात सामने आई थी कि कमला मिल्स परिसर के पब में लगी आग की वजह हुक्का से उठी चिंगारी थी।
इसे भी पढ़ेंः कमला मिल्स परिसर में हुक्के की चिंगारी ने ली थी 14 लोगों की जान
इस हादसे के बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 314 अवैध इमारतों और दुकानों को तोड़ दिया। इसके साथ ही बीएमएसी ने 7 होटलों को भी सील कर दिया था।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau