जम्मू एवं कश्मीर के पूंछ जिले में बुधवार को नियंत्रण रेखा पर भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच भारी गोलीबारी हुई. रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी.पाकिस्तान के सैनिकों ने सुबह करीब 8.15 बजे गुलपुर और खारी करमारा इलाकों में भारतीय चौकियों पर अकारण गोलीबारी की. सूत्रों ने कहा, 'उन लोगों ने स्वचालित हथियारों और मोटार्रो का इस्तेमाल किया. हमारी सेना ने भी करारा जवाब दिया है. हमारी ओर से किसी के हताहत होने या कोई नुकसान होने की सूचना नहीं है.'
इससे पहलेपाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सेना द्वारा किए गए कथित संघर्षविराम उल्लंघन को लेकर इस्लामाबाद ने सोमवार को भारतीय उप उच्चायुक्त जे.पी. सिंह को तलब किया था. विदेश विभाग ने एक बयान में कहा कि भारतीय सेना ने बागसार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई.
विदेश विभाग के दक्षिण-एशियाई डेस्क के महानिदेशक मोहम्मद फैजल ने भारतीय दूत को तलब कर कहा, 'नियंत्रण रेखा और कार्यकारी सीमा पर भारतीय सेना भारी हथियारों से लगातार आबादी वाले इलाकों को निशाना बना रही है.'
फैजल विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के तौर पर भी काम करते हैं. उन्होंने कहा, 'जानबूझ कर आवासीय क्षेत्रों को निशाना बनाना वास्तव में निंदनीय और मानवीय मर्यादा, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार और मानवीय कानूनों के विरुद्ध है.'
उन्होंने कहा, 'भारत द्वारा संघर्षविराम का उल्लंघन करना क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है और इससे कूटनीतिक गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं.'
Source : News Nation Bureau