Advertisment

सिक्किम में कोविड-19 से मौत होने का पहला मामला सामने आया

सिक्किम के गंगटोक में एक सरकारी अस्पताल में रविवार को कोविड-19 से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. राज्य में इस महामारी से मौत का यह पहला मामला है. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
covid 19

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

सिक्किम के गंगटोक में एक सरकारी अस्पताल में रविवार को कोविड-19 से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. राज्य में इस महामारी से मौत का यह पहला मामला है. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से जान गंवाने वाला 74 वर्षीय यह व्यक्ति पूर्वी सिक्किम जिले के रोंगली उपमंडल का रहने वाला था. महानिदेशक-सह-सचिव (स्वास्थ्य) डॉ. पेमा टी भूटिया ने बताया कि व्यक्ति की तड़के कोविड-19 के कारण मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस महामारी से जून तिमाही में यात्री वाहनों के निर्यात पर पड़ा बुरा असर

उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद शनिवार की रात सर थुतोब नामग्याल मेमोरियल (एसटीएनएम) अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मरीज को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में स्थानांतरित किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण के लिए सभी समुदायों से दानराशि स्वीकार की जाएगी : ट्रस्ट सदस्य

अधिकारी ने बताया कि वह मधुमेह और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थे. मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा कि वह कोविड-19 से मरीज की मौत से बहुत दुखी हैं. उन्होंने राज्य के लोगों से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जारी किये गये दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा. आधिकारिक आंकड़े के अनुसार सिक्किम में शनिवार तक कोविड-19 के 357 मरीजों का इलाज चल रहा था.

Source : News Nation Bureau

covid-19 corona-virus Sikkim
Advertisment
Advertisment
Advertisment