जनवरी में दे सकते हैं कोरोना वैक्सीन का पहला शाट : स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन

इस बीच स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन कोरोना वैक्सीन को लेकर उसकी प्राथमिकताओं पर बयान दिया है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि हमारी पहली प्राथमिकता टीकों की सुरक्षा और प्रभावी होने की रही है. हम उस पर कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं

author-image
Avinash Prabhakar
New Update
hm1

Dr. Harsh Vardhan( Photo Credit : File)

Advertisment

कोरोना संक्रमण की रफ़्तार पर धीरे धीरे ब्रेक लग्न शुरू हो गया है. कई देशों में कोरोना से बचने का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. एक तरफ जहां ब्रिटेन, रूस और अमेरिका समेत कई देशों में टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है, वहीं भारत में भी कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियों अंतिम चरण में है. वैक्सीन को लेकर देश में तैयारियां जोरों पर है. 

इस बीच स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन कोरोना वैक्सीन को लेकर उसकी प्राथमिकताओं पर बयान दिया है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि हमारी पहली प्राथमिकता टीकों की सुरक्षा और प्रभावी होने की रही है. हम उस पर कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कोरोना वैक्सीन के पहले शॉट लगने को ले कर भी बयान दिया है.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि शायद जनवरी के किसी भी सप्ताह में हम भारत के लोगों को पहला कोरोना वैक्सीन का शॉट देने की स्थिति में हो सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

dr-harsh-vardhan Covid19 Vaccine corona vaccine in india स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन russian corona vaccine Health Minister on Corona vaccine
Advertisment
Advertisment
Advertisment