पहले हिंदुत्व, अब राम का नाम लेने वालों पर निशाना क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी हिंदू धर्म और हिंदुत्व को लेकर आए बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल ने सलमान खुर्शीद की पुस्तक पर सफाई देते हुए हिंदुत्व और हिन्दू धर्म पर प्रहार किया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी हिंदू धर्म और हिंदुत्व को लेकर आए बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल ने सलमान खुर्शीद की पुस्तक पर सफाई देते हुए हिंदुत्व और हिन्दू धर्म पर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि मौका लगते ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कहने पर ही हिंदुत्व पर हमला करते हैं. यह दुखद है कि 24 घंटे में तीसरी हिंदुत्व पर प्रहार किया गया है. विचारधारा के नाम पर, हिंदुत्व पर संग्राम तक, क्या हिंदू और हिंदुत्व दोनों हैं अलग-अलग? राहुल के हिंदुत्व ज्ञान पर कैसे बिफरी BJP? क्या अल्वी ने रामभक्तों को राक्षस कहा? हिंदू-हिंदुत्व पर राजनीति थमेगी या और बढ़ेगी? पहले हिंदुत्व, अब राम का नाम लेने वालों पर निशाना क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश. 

  • मैं कहा है कि हर वो आदमी जो श्रीराम का नारा लगता है वो मनु नहीं होता है  : राशिद अल्वी, नेता, कांग्रेस
  • गरीब आदमी से जबरजस्ती जय श्रीराम का नारा लगवाया जा रहा है  : राशिद अल्वी, नेता, कांग्रेस
  • भारत में राम नाज होना चाहिए, नफरत नहीं होना चाहिए  : राशिद अल्वी, नेता, कांग्रेस
  • एक घाट में शेर और बकरी पानी पीते थे, ये था राम राज  : राशिद अल्वी, नेता, कांग्रेस
  • मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है   : राशिद अल्वी, नेता, कांग्रेस
  • क्या यह कहना गलत है कि राम के नाम पर राजनीति और तृष्टिकरण न हो  : राशिद अल्वी, नेता, कांग्रेस
  • मैंने रमायाण का एक प्रसंग सुनाया था : राशिद अल्वी, नेता, कांग्रेस
  • राम के नाम पर राजनीति न हो : राशिद अल्वी, नेता, कांग्रेस
  • राम का नारा लगाने वाले सभी राक्षस नहीं : राशिद अल्वी, नेता, कांग्रेस
  • कोई भी मजबह आतंक नहीं सीखाता है : राशिद अल्वी, नेता, कांग्रेस
  • इस देश में कई लोग इस्लामिक आतंकवाद का नाम इस्तेमाल करते हैं : राशिद अल्वी, नेता, कांग्रेस
  • कांग्रेस कभी भी बंटवारे की राजनीति नहीं करती है : राशिद अल्वी, नेता, कांग्रेस
  • कांग्रेस जोड़ने की राजनीति करती है : राशिद अल्वी, नेता, कांग्रेस
  • कोई भी धर्म आतंक नहीं सिखाता है : राशिद अल्वी, नेता, कांग्रेस
  • अगर सलमान खुर्शीद के बयान सही है तो ये कांग्रेस के लिए घातक है : संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार
  • जय श्रीराम से अयोध्या से निकला नारा है : संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार
  • हिंदू-हिंदुत्व दोनों अलग-अलग है : संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार
  • खुर्शीद का बयान पार्टी के लिए घातक है : संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार
  • कांग्रेस के पास कोई नैतिकता नहीं बची है कि वो सनातन पर भाषण दे : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस ने प्रभु राम पर सवाल उठाए थे : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • हिंदू के आस्था पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • राहुल गांधी कभी कहते हैं कि मैं शिवभक्त हूं तो कभी जनेऊधारी बन जाते हैं : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कांग्रेस ने हिंदुओं का तिरस्कार किया है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • इस राष्ट्र की प्रकृति हिंदू है, इसलिए यहां 84 करोड़ देवी-देवताएं आए : प्रो.संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • 54 के 54 इस्लामिक देशों में क्यों आतंकवाद है : प्रो.संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • अगर आप शस्त्र नहीं उठाएंगे तो अपने शास्त्रों की रक्षा नहीं कर पाएंगे : प्रो.संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
  • हिंदू शब्द की परिभाषा सुप्रीम कोर्ट ने भी दी है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • हिंदू और हिंदुत्व शब्द दोनों अलग-अलग हैं : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • हिंदुत्व शब्द का दुरुपयोग हो रहा है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • जय श्रीराम के नारे ट्वीट आ जाता है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • क्या सनातन धर्म यही सिखाता है कि आपस में नफरत फैलाया जाए : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • आप बड़े-बड़े वादे करके आए हैं, लेकिन एक भी पूरा नहीं हुआ : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • धर्म कोई भी बुरा नहीं है, धर्म को मिसयूज करना गलत है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • गलत हिंदुत्व से समाज में अलगाववाद फैलाया जा रहा है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • हिंदुत्व से समाज में झगड़े पैदा किए जा रहे हैं : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • सलमान खुर्शीद ने सच कहा है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सबकुछ खो चुकी है : विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार
  • कांग्रेस का उत्तर प्रदेश चुनाव में कुछ दांव पर नहीं लगा है : विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार
  • सभी पार्टी से पूछा जाना चाहिए कि चुनाव के समय ही हिंदू-हिंदुत्व का मुद्दा आ जाता है : विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार
  • 1995 में सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू और हिंदुत्व को परिभाषित करने से इनकार कर दिया था : नूपुर शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • सलमान खुर्शीद ने जो अपनी किताब में लिखा उससे आम आदमी क्या सोचेगा : नूपुर शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • चुनाव आते ही कांग्रेस को हिंदू-हिंदुत्व याद आ जाता है : अक्षिता अवस्थी, लखनऊ, दर्शक
  • हिंदू-हिंदुत्व पर बड़े-बड़े बयान देने का किसी पार्टी को अधिकार कहां से मिल जाता है : अक्षिता अवस्थी, लखनऊ, दर्शक
  • हिंदू कभी भी आतंकवाद नहीं फैलाता है : आस्था तिवारी, लखनऊ, दर्शक
  • हिंदू के अलावा और किसी धर्म पर इस तरह बयान आता है क्या : लिली गुप्ता, जयपुर, दर्शक

Source : News Nation Bureau

BJP congress rahul gandhi desh-ki-bahas deepak-chaurasia hindu BJP attack congress Hindutva salman khurshid Book
Advertisment
Advertisment
Advertisment