बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पार्टी पर चुटकी लेते हुए कहा है कि पार्टी को अपने नेतृत्व पर भरोसा नहीं है इसलिए वो अब चॉकलेटी चेहरों के बूते चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं. एएनआई के मुताबिक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'उनके पास नेता नहीं हैं, इसलिए वह चॉकलेटी चेहरे के माध्यम से चुनाव में जाना चाहते हैं. यह उनके अंदर आत्मविश्वास की कमी को दिखाता है. कोई करीना कपूर का नाम चाहता है तो कोई सलमान ख़ान का, कभी प्रियंका गांधी को ले आते हैं.'
विजयवर्गीय इंदौर में शनिवार को संवाददाताओं से बात कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने कहा, "कभी कोई कांग्रेस नेता मांग करता है कि करीना कपूर को भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़वाया जाये, तो कभी इंदौर से चुनावी उम्मीदवारी को लेकर सलमान खान के नाम पर चर्चा की जाती है. इसी तरह, प्रियंका को कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में ले आया जाता है.
उन्होंने आगे कहा, "अगले लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारने के लिये कांग्रेस के पास मजबूत नेता नहीं हैं. इसलिये वह ऐसे चॉकलेटी चेहरों के माध्यम से चुनाव लड़ना चाहती है."
और पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- 24 घंटे में अयोध्या विवाद का कर सकते हैं समाधान
बीजेपी महासचिव ने कहा, "अगर कांग्रेस में राहुल की अगुवाई के प्रति आत्मविश्वास होता, तो प्रियंका को सक्रिय राजनीति में नहीं लाया जाता."
Source : News Nation Bureau