यहां देखिए जीएसटी आने के बाद पहला बिल, SGST और CGST में समाए सारे टैक्स

देश में जीएसटी शुक्रवार रात 12 बजे लागू किया गया है। इसके बाद सभी टैक्स में सरकार ने पारदर्शिता लाने की कोशिश की है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
यहां देखिए जीएसटी आने के बाद पहला बिल, SGST और CGST में समाए सारे टैक्स

जीएसटी के बाद पहला बिल

Advertisment

देश में जीएसटी शुक्रवार रात 12 बजे लागू किया गया है। इसके बाद सभी टैक्स में सरकार ने पारदर्शिता लाने की कोशिश की है। जीएसटी के बाद आप जो भी सामान खरीदेंगे इसमें एसजीएसटी और सीजीएसटी के तहत एक बराबर टैक्स का भुगतान करना होगा।

सरकार ने इसमें 5 स्लैब रखे हैं, जिसके हिसाब से यूजर को अलग-अलग सामान के लिए अलग-अलग टैक्स देने होंगे। इसके पहले यूजर पर कई तरह के टैक्स लगाए जाते थे। जिसमें कुछ खरीददारी करने पर सेल्स टैक्स, वैट टैक्स, सेस आदि।

जीएसटी के आने के बाद पहले बिल में इसका असर दिखाई देना शुरू हो गया है। बिल में स्पष्ट तौर पर एसजीएसटी और सीजीएसटी टैक्स दिखाई दे रहा है। दरअसल सरकार ने जो टैक्स स्लैब बनाए हैं, उनके हिसाब से आधा हिस्सा स्टेट जीएसटी और आधार हिस्सा सेंट्रल जीएसटी में जाएगा।

और पढ़ें: पीएम मोदी ने कहा, GST से सिर्फ उतनी ही परेशानी होगी जितनी नए नंबर के चश्मे से होती है

ऐसे समझे जीएसटी

जैसे नेस्कैफे की कॉफी खरीदी गई है और उसकी कीमत 50 ग्राम पैकेट पर 140 रुपए आपको देनी पड़ रही है तो दरअसल उस पैकेट की कीमत 109.38 रुपये है। ऐसे में कॉफी पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाया है। अब ये 28 प्रतिशत केंद्र और राज्य सरकार में बंटवारा होगा। 50 प्रतिशत के इस बंटवारे में कुल 14 प्रतिशत राज्य सरकार के खाते में और 14 प्रतिशत केंद्र सरकार के खाते में आएगा।

इसका मतलब यह कि कॉफी के पैकेट पर कुल जीएसटी 30.62 रुपये लगाया जाएगा। मतलब कॉफी का पैकेट 109.38 की कीमत और जीएसटी के साथ कुल 140 रुपये का हो जाएगा।

और पढ़ें: जीएसटी 2017: आज से 'सिंपल टैक्स' लागू, पीएम मोदी

Source : News Nation Bureau

Indian economy GST CGST sgst First purchasing bill bill format GST implementation
Advertisment
Advertisment
Advertisment