भारतीय नौसेना को सौंपी गई पहली स्कॉर्पीन पनडुब्बी

अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त स्कॉर्पिन चकमा देने में माहिर है और गाइडेड हथियारों के माध्यम से दुश्मनों पर वार करने में सक्षम है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
भारतीय नौसेना को सौंपी गई पहली स्कॉर्पीन पनडुब्बी

कलवरी पनडुब्बी (फाइल फोटो)

Advertisment

पोत निर्माण इकाई मजगांव डॉक लिमिटेड (एमडीएल) ने स्कॉर्पीन श्रेणी की छह पनडुब्बियों में से पहली पनडुब्बी 'कलवरी' गुरुवार को भारतीय नौसेना को सौंप दी।

इस श्रेणी के दूसरे पनडुब्बियों 'खंडेरी' और 'करंज' का परीक्षण भी जारी है।

एमडीएल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 'स्कॉर्पीन श्रेणी की पहली पनडुब्बी 'कलवरी' को इंडियन नेवी को सौंपे जाने के साथ ही 21 सिंतबर, 2017 को एक इतिहास लिखा गया। जल्द ही यह भारतीय नौसेना में शामिल हो जाएगी।'

किसी पनडुब्बी के सौंपे जाने का मतलब यह है कि इसके परीक्षण खत्म हो चुके हैं और नौसेना ने इसे स्वीकार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: भारत लौटने के लिए सरकार से 'सेटिंग' कर रहा है दाऊद: राज ठाकरे

इन पनडुब्बियों को फ्रांसीसी नौसेना रक्षा और ऊर्जा कंपनी डीसीएनएस ने डिजाइन किया है।

अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त स्कॉर्पिन चकमा देने में माहिर है और गाइडेड हथियारों के माध्यम से दुश्मनों पर वार करने में सक्षम है। स्कॉर्पिन पानी के अंदर तथा सतह पर टॉरपीडो, एंटी-शिप मिसाइल के माध्यम से वार कर सकता है।

यह भी पढ़ें: मेडिकल दाखिला घोटालाः CBI ने ओडिशा हाईकोर्ट के पूर्व जज को किया गिरफ्तार, दिल्ली के कोर्ट में हुए पेश

नौसेना के अधिकारी ने बताया कि यह भारतीय नौसेना के पनडुब्बी कार्यक्रम में मील का पत्थर है क्योंकि यह पोत भारत समुद्री शक्ति को काफी मजबूत कर सकता है।

यह भी पढ़ें: नवरात्र में कुछ ऐसा रखें 'डांडिया लुक', देख कर लोग हो जाएं दंग

HIGHLIGHTS

  • चकमा देने में माहिर है स्कॉर्पिन श्रेणी के पनडुब्बी, जमीन और पानी के अंदर कर सकता है मार 
  • फ्रांसीसी नौसेना रक्षा और ऊर्जा कंपनी डीसीएनएस ने किया डिजाइन

Source : News Nation Bureau

Indian Navy Scorpene Kalvari
Advertisment
Advertisment
Advertisment