लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अब भारतीय रेल की नई ट्रेन अब पटरी पर दिखेगी। नई ट्रेन तेजस 22 मई से अपना पहला सफर शुरू करेगी। यह फिलहाल मुंबई और उत्तरी गोवा के करमाली स्टेशन के बीच चलाई जाएगी।
बता दें कि इस ट्रेन में कई नए फीचर्स शामिल होंगे। इतना ही नहीं इसके साथ इस ट्रेन का किराया राजधानी और शताब्दी से थोड़ा ज्यादा होने की उम्मीद है।
रेलवे ने संकेत दिए हैं कि अगली ट्रेन तैयार होगी इसे दिल्ली-चंडीगढ़ या फिर आनंद विहार और लखनऊ के बीच चलाया जा सकता है।
और पढ़ें: क्या जाकिर नाइक को सऊदी की नागरिकता मिल गई है?
शुक्रवार को रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इस ट्रेन का जायजा लिया और मीडिया को बताया कि इन ट्रेन की सुविधाएं सारी ट्रेन्स के मुकाबले ज्यादा और बेहतर होंगी। हालांकि अबतक किराए को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।
यह ट्रेन स्पीड के मामले में भी नए कीर्तिमान बनाने के लिए तैयार है। इसकी हाईस्पीड 200 किमी प्रति घंटे तक है लेकिन पटरियों के स्पीड के मुताबिक ना होने से इसे 130 की स्पीड तक चलाया जाएगा। बता दें कि इंडियन रेलवे की यह पहली ट्रेन होगी जिसके दरवाजे स्लाइडिंग स्टाइल में खुलेंगे।
और पढ़ें: योगी बोले, अगर RSS नहीं होता तो बंगाल, पंजाब और कश्मीर पाकिस्तान के कब्जे में होता
Source : News Nation Bureau