24 घंटे में 3.92 लाख नए कोरोना संक्रमित, ठीक भी हुए 3 लाख से अधिक

कोविड-19 (COVID-19) मामलों के बीच पहली बार 3 लाख 8 हजार 522 लोग ठीक होकर घर लौटे. साथ ही पिछले 24 घंटे में 3 लाख 92 हजार 459 नए मरीज.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Corona Epidemic

लंबे समय बाद पहली बार एक दिन में ठीक हुए 3 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज. ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के मामले में बीते 24 घंटे सांकेतिक ही सही लेकिन अच्छा संदेश लेकर आए हैं. शनिवार को देर रात तक बढ़ते कोविड-19 (COVID-19) मामलों के बीच पहली बार 3 लाख 8 हजार 522 लोग ठीक होकर घर लौटे. हालांकि यह भी सच है कि देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 92 हजार 459 नए मरीज सामने आए. इस दौरान 3,684 लोगों की जान चली गई. इससे पहले शुक्रवार को कोरोना मरीजों की संख्‍या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. शुक्रवार को एक दिन में देश में 4 लाख 1 हजार 911 नए संक्रमितों की पहचान की गई. ये दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में मिले संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्‍या है. 

दुनिया में आए 8.66 लाख नए केस
गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में पूरी दुनिया में 8.66 लाख नए मरीजों की पहचान हुई, जिसमें से आधे के लगभग  46 फीसदी भारत में ही सामने आए. देश में कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित महाराष्‍ट्र दिखाई पड़ रहा है. महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 63,282 नए मामले सामने आए, जबकि इस महामारी के कारण 802 और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 46,65,472 पर पहुंच गई है जिनमें से 69,615 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 62,919 नए मामले आए थे जबकि 828 लोगों की मृत्यु हुई थी.

यह भी पढ़ेंः  ब्रिटेन में वैक्सीन उत्पादन शुरू करेंगे अदार पूनावाला : रिपोर्ट

मुंबई में 3,897 नए मामले, 90 की मौत
राजधानी मुंबई में 3,897 नए मामले आए और 90 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही महानगर में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,52,368 हो गई है जबकि 13,215 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे में राज्य में 61,326 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. इसके साथ ही राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 39,90,302 हो गई है. महाराष्ट्र में इस समय 6,63,758 मरीज उपचाराधीन हैं.

यह भी पढ़ेंः कोरोनाकाल में संकटमोचक बनी रेलवे, 25 ऑक्सीजन एक्सप्रेस बचा रहीं जिंदगी

दिल्‍ली में कोरोना के 25,219 केस 
दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 25,219 नए मामले सामने आए जबकि एक ही दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 412 मरीजों ने दम तोड़ दिया. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 31.61 फीसदी हो गई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी में शुक्रवार को 375 मरीजों की मौत हुई थी जबकि बृहस्पतिवार को 395, बुधवार को 368, मंगलवार को 381 और सोमवार को 380 मरीजों की जान गई थी. दिल्ली में अब तक संक्रमण के 11,74,553 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 10.61 लाख मरीज ठीक हुए हैं जबकि इस घातक वायरस के कारण 16,559 लोगों की मौत हो चुकी है.

HIGHLIGHTS

  • बीते 24 घंटों में सामने आई राहत भरी खबर
  • ठीक होकर घर लौटे 3 लाख से ज्यादा मरीज
  • फिर भी सामने आए 3.92 लाख से ज्यादा केस
INDIA covid-19 भारत corona-virus कोरोनावायरस कोविड-19 corona-vaccine Death Rate मृत्यु दर
Advertisment
Advertisment
Advertisment