Advertisment

रूस-यूक्रेन तनाव के बीच भारत का बड़ा फैसला, एयर बबल सिस्टम बहाल

भारत सरकार ने यूक्रेन के साथ चल रहे एयर बबल सिस्टम को बहाल किया. लोगों की डिमांड को देखते हुए मंत्रालय ने फ्लाइट ऑपरेशन को नार्मल करने को लेकर आदेश जारी कर दिया है. एयरलाइंस कंपनियों को इससे संबंधित तमाम जरूरी निर्देश दिए गए हैं.

author-image
Keshav Kumar
एडिट
New Update
flight services resumes

भारत ने यूक्रेन के बीच एयर बबल सिस्टम को बहाल किया( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव के युद्ध के मुहाने पर पहुंच जाने से रोकी गई भारत-यूक्रेन विमान सेवाएं फिर से शुरू हो रही हैं. इसके बाद पूर्वी यूरोपीय देश से भारतीय नागरिक अपने देश आ सकेंगे. नागरिक विमानन मंत्रालय ने एयर बबल व्यवस्था के तहत भारत-यूक्रेन के बाद विमान सेवाओं और सीटों की संख्या को लेकर लगाई गई पाबंदियों को हटा लिया है. इसके बाद अब चार्टर फ्लाइट्स समेत बड़ी संख्या में उड़ान सामान्य तरीके से संचालित हो सकेगी. यूक्रेन के बदलते हालात को देखते हुए भारत सरकार ने यूक्रेन के साथ चल रहे एयर बबल सिस्टम को बहाल किया. 

जानकारी के मुताबिक लोगों की डिमांड को देखते हुए मंत्रालय ने फ्लाइट ऑपरेशन को नार्मल करने को लेकर आदेश जारी कर दिया है. एयरलाइंस कंपनियों को इससे संबंधित तमाम जरूरी निर्देश दिए गए हैं. यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध स्थिति बनने के बाद भारत सरकार ने यहां से उड़ानों को लेकर पाबंदी लगा दी थी. विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर सिविल एविएशन मंत्रालय इस मामले की पूरी निगरानी कर रहा है.

यूक्रेन से अस्थायी तौर पर लौटेंगे भारतीय नागरिक

केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है कि रूस के साथ बढ़ते तनाव के कारण यूक्रेन में मौजूदा हालात के बीच भारत ने अपने नागरिकों को यूक्रेन से अस्थायी रूप से लौटने की सलाह दी है. अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि नागरिक विमानन मंत्रालय ने ‘एयर बबल’ प्रबंध के तहत भारत और यूक्रेन के बीच उड़ानों और सीट की संख्या से प्रतिबंध हटा दिया है. दोनों देशों के बीच चार्टर्ड उड़ानों समेत कितनी भी संख्या में उड़ानें संचालित की जा सकती हैं. उन्होंने बताया कि भारतीय विमानन कंपनियों से बढ़ती मांग के मद्देनजर यूक्रेन जाने वाली उड़ानों का प्रबंध करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि मंत्रालय, विमान सेवा के संबंध में विदेश मंत्रालय के साथ समन्वय कर रहा है.

भारतीय दूतावास ने कीव में दिलाया था भरोसा

इससे पहले कीव में भारतीय दूतावास ने बुधवार को कहा था कि अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए निकट भविष्य में और उड़ानों का प्रबंध करने की योजना बनाई जा रही है. उसने एक बयान में कहा था कि उसे यूक्रेन से भारत के लिये उड़ान उपलब्ध नहीं होने के बारे में कई फोन कॉल मिल रहे हैं, लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इससे परेशान नहीं हों और भारत यात्रा के लिये जल्द उपलब्ध उड़ान में बुकिंग कराएं. बयान में बताया गया था कि अभी यूक्रेन से यूक्रेनेनियन इंटरनेशनल एयरलाइन, एयर अरेबिया, फ्लाई दुबई और कतर एयरवेज की उड़ानें चल रही हैं. अतिरिक्त मांगों को पूरा करने के लिए भविष्य में और उड़ानों की योजना बनाई जा रही है.

ये भी पढ़ें - रूस से तनाव के बीच यूक्रेन में 20 हजार भारतीय स्टूडेंट, राष्ट्रपति से गुहार

क्या है एयर बबल समझौता

दो देशों के बीच 'एयर बबल' समझौते के तहत उन देशों की विमानन कंपनियां निश्चित शर्तों का पालन करके एक-दूसरे के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान संचालित कर सकती हैं. कोरोना काल में इसकी शुरुआत की गई थी. इस समय भारत के 35 देशों के साथ ‘एयर बबल' समझौते हैं. इस समझौते के तहत दो देशों के बीच उड़ानों और सीट की संख्या पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है. दोनों देशों के बीच चार्टर्ड उड़ानों समेत बाकी उड़ानों की संख्या भी तय की जा सकती हैं. 

HIGHLIGHTS

  • भारत सरकार ने यूक्रेन के साथ चल रहे एयर बबल सिस्टम को बहाल किया
  • यूक्रेन-रूस में युद्ध स्थिति बनने के बाद भारत ने उड़ानों पर पाबंदी लगा दी थी
  • भारत ने अपने नागरिकों को यूक्रेन से अस्थायी रूप से लौटने की सलाह दी है
Ministry of external affairs MEA Ukraine Crisis Border Dispute Indian Airlines Russia-Ukaraine tension Flight Operations Air Bubble arrangement
Advertisment
Advertisment
Advertisment