यूक्रेन और रूस के बीच तनातनी का दौर लगातार जारी है. ऐसे में भारत सरकार यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. यही वजह है कि केंद्र सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने का युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है. सरकार ने इस अभियान को ऑपरेशन गंगा नाम दिया गया है. ऑपरेशन गंगा के तहत सोमवार को 240 भारतीय छात्रों को लेकर 6वीं फ्लाइट दिल्ली पहुंची. यह फ्लाइट बुडापेस्ट से आई है. इस बीच केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने एयर इंडिया के विशेष विमान से यूक्रेन से सुरक्षित निकाले गए भारतीय नागरिकों का दिल्ली हवाईअड्डे पर स्वागत किया।
इस बीच दिल्ली हवाईअड्डा पर यूक्रेन से भारत लौटी छात्रा सोनम ने कहा कि मैं धन्यवाद करना चाहती हूं कि हमें ऐसी परिस्थिति से निकाला गया और मैं भारत सरकार से आवेदन करती हूं कि जो बच्चे कीव और बाकी के क्षेत्रों में गंभीर स्थिति में फंसे हुए हैं उन्हें भी वापस लाया जाए.
Source : News Nation Bureau