Monsoon Update: पूरे देश में बारिश ने कहर बरपा रखा है. असम, जम्मू-कश्मीर, बिहार, हिमाचल आदि कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. राज्य सरकारें लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का काम कर रही हैं. वहीं यहां पर पहुंचे पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर भी खास पहल की जा रही है. हिमाचल के नेशनल हाइवे पर तगड़ा जाम देखने को मिल रहा है. यहां पर कई गाड़ियां जाम में फंसी हुई हैं. लोगों को जाम में घंटो इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं असम के जिला बारपेटा में भारी बारिश के कारण करीब 170 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.
जम्मू-कश्मीर पुंछ के मेंढर में भारी बारिश की वजह से हरनी नाले में अचानक बाढ़ आ गई. एक शख्स को लोगों ने बड़ी मुश्किल से बचाया.
#WATCH | J&K: Flash flood in Harni Nallah witnessed due to heavy rainfall of Mendhar in Poonch. One person was rescued by people. pic.twitter.com/CeIfJDTHG2
— ANI (@ANI) June 25, 2023
हिमाचल प्रदेश के मंडी में राष्ट्रीय राजमार्ग 3 पर हनोगी माता मंदिर के पास अचानक आई बाढ़ के कारण यातायात रुक गया. प्रशासन अलर्ट पर है. सभी अधिकारियों को स्थिति संभालने का आदेश दिया गया है. वाहनों की आवाजाही रोकने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
"Mandi-Kullu NH 3 is closed for traffic movement due to a flash flood near Hanogi. The administration is on alert. All officials have been ordered to manage the situation. Orders have been issued to halt the movement of vehicles. The movement will be resumed shortly," says… https://t.co/AQWzs0wZLA
— ANI (@ANI) June 25, 2023
लगातार बारिश के बाद जल स्तर बढ़ने से असम के नलबाड़ी में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. राज्य में बाढ़ की स्थिति पर असम के मंत्री रंजीत कुमार दास ने बताया राज्य में बारिश के कारण 20 जिले और 5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. हमारे मंत्री प्रभावित जिलों का दौरा कर रहे हैं. हम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जल स्तर में वृद्धि की नियमित रूप से निगरानी कर रहे हैं. बाढ़ की स्थिति के कारण 19 जिलों के लगभग 4.89 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.
#WATCH | Assam | Water level of river Brahmaputra in Guwahati marginally decreases, slightly easing the flood situation. Locals fear that the water level will increase again if the rainfall continues. pic.twitter.com/4FMzsJr8Fc
— ANI (@ANI) June 25, 2023
लगातार बारिश के बाद कांगड़ा शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है.आईएमडी हिमाचल प्रदेश ने आज 24 घंटे के लिए अचानक बाढ़ के खतरे की चेतावनी जारी की. हिमाचल प्रदेश में चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला, सिरमौर और मंडी जिलों के कुछ जलक्षेत्रों और पड़ोस में मध्यम से उच्च जोखिम की आशंका है.
#WATCH | Himachal Pradesh | Several parts of Kangra City face waterlogging following incessant rainfall.
IMD Himachal Pradesh issued flash flood risk warning for 24 hours today. Moderate to high risk is expected over a few watersheds and neighbourhoods of Chamba, Kangra, Kullu,… pic.twitter.com/4qdmxEmoLx
— ANI (@ANI) June 25, 2023
Source : News Nation Bureau