देशभर के कई राज्यों में भारी बारिश का कहर जारी है. असम पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ चुका है तो यूपी-बिहार के भी कई इलाकों में बाढ़ का मंजर देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र-गुजरात समेत कई राज्य में बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी भी इससे अछूती नहीं है. दिल्ली के बवाना में बिना बाढ़ के ही बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इन वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे लोगों के घर, गली-रास्ते में पानी भर गया है. लोग पानी में डूबकर आने-जाने को मजबूर हैं. बता दें कि बीती देर रात जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे, उसी समय अचानक से बवाना के पास मुनक नहर टूट गई, जिसकी वजह से उसके आस-पास का इलाका जलमग्न हो गया. इसकी चपेट में जेजे कॉलोनी भी आ गया और जब सुबह लोगों की नींद खुली तो पूरी कॉलोनी तीन-चार फीट तक पानी से भर चुका था.
#WATCH | Delhi: Drone visuals from JJ colony area, Bawana, which is inundated as the barrage of Munak canal of North Delhi broke and water entered into the residential areas. pic.twitter.com/0YsjbYMsDU
— ANI (@ANI) July 11, 2024
दिल्ली के बवाना के आस-पास बाढ़ जैसे हालात
वहीं, जब नहर टूटने की जानकारी प्रशासन को दी गई तो उन्होंने मौके पर एनडीआरएफ की टीम को भेजा. नहर की मरम्मत का काम जारी है. वहीं, इसे लेकर दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा कि 'आज सुबह-सुबह मुनक नहर में दरार आ गई है. दिल्ली जल बोर्ड हरियाणा सिंचाई विभाग के साथ मिलकर काम कर रही है. नहर के पानी को दूसरी ओर मोड़ दिया गया है.'
यह भी पढ़ें- SC: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर नहीं हो पाई सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ने खुद को मामले से किया अलग
तीन-चार फीट तक घुसा पानी
आपको बता दें कि मुनक नहर टूटने से पूरे इलाके में पानी भर गया. वहीं, जेजे कॉलोनी की तरफ से नहर की दीवार भी गिर गई. जिसकी वजह से कॉलोनी में पानी घुस गया. लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. देर रात में हुए इस हादसे की वजह से प्रशासन को इसकी सूचना देरी से मिली. जब तक प्रशासन कोई कदम उठाता तब तक पूरे इलाके में पानी घुस चुका था. हालांकि इसकी सूचना एनडीआरएफ, लोक कल्याण विभाग, बाढ़ नियंत्रण विभाग और एमसीडी को दी जा चुकी है और स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. नहर की मरम्मत की जा रही है, तब तक के लिए अधिकारियों से बातचीत कर सोनीपत से पानी की रफ्तार को कम कर दिया गया है और हरियाणा से पानी की तेज प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए नहर के गेट को बंद करने का भी अनुरोध किया गया है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
HIGHLIGHTS
- बिना बाढ़ के दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात
- दिल्ली की लाइफलाइन टूटी मुनक नहर
- बवाना और उसके आसपास के इलाकों में घुसा पानी
Source : News Nation Bureau