एयरपोर्ट्स पर 2016 में 21 यूएफओ दिखे, एयरपोर्ट्स को जारी की गई एसओपी

देश के हवाई अड्डों पर पिछले साल यानि 2016 में 21 यूएफओ के देखे जानी की घटनाएं हुई हैं। हालांकि इस साल 2 घटनाएं रिपोर्ट की गई हैं।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
एयरपोर्ट्स पर 2016 में 21 यूएफओ दिखे, एयरपोर्ट्स को जारी की गई एसओपी
Advertisment

देश के हवाई अड्डों पर पिछले साल यानि 2016 में 21 यूएफओ के देखे जानी की घटनाएं हुई हैं। हालांकि इस साल 2 घटनाएं रिपोर्ट की गई हैं।

लोकसभा में पूछे गए सवाल के एक लिखित उत्तर में केंद्रीय मंत्री जयन्त सिन्हा ने बताया, "2016 में यूएफओ के देखे जाने की 21 घटनाएं हुई हैं। इस साल ऐसी 2 घटनाएं रिपोर्ट की गई हैं।"

जब उनसे पूछा गया कि क्या सरकार दिल्ली समेत देश के दूसरे एयरपोर्ट्स के पास उड़ने वाले यूएफओ की घटनाओं के बारे में जानती है, जो हवाई जहाज के लिये खतरा बन सकता है। इस पर जयंत सिन्हा ने कहा कि

उन्होने कहा कि ऐसी किसी स्थिति से निपटने के लिये एयरपोर्ट्स को स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर (एसओपी) जारी की जा चुकी है।

सिविल एविएशन मंत्री ने एक दूसरे सवाल के जवाब में बताया कि दिल्ली के एयरपोर्ट पर फुल बॉडी स्कैनर्स ऑपरेशनल नहीं हैं और अभी उसे सिर्फ ट्रायल के लिये लगाया गया था।

Source : News Nation Bureau

Security Concerns UFOs at airports
Advertisment
Advertisment
Advertisment