भारत ने अमेरिका ऑस्ट्रेलिया द्वारा वीज़ा नियमों में बदलाव करने के फैसले के खिलाफ आवाज़ उठाई है। वित्त मंत्री अरुण जेटली की अमेरिका के वॉशिंग्टन डीसी में शुक्रवार को अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी विल्बर रॉस के साथ द्विपक्षीय बातचीत हो रही है।
इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि बैठक के दौरान अमेरिका द्वारा वीज़ा नियमों में कठोरता बरतने के मामले में भारत अपना पक्ष रखेगा। इसके साथ ही भारत-अमेरिकी द्विपक्षीय बातचीत में इंडियन प्रोफेशनल्स की भागीदारी की ज़रुरत पर ज़ोर देगा।
अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया के वीजा नियमों में बदलाव का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाएगा भारत
इससे पहले गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने भी साफ कहा था कि अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के साथ वीज़ा नियमों में किए गए बदलाव का मुद्दा भारत ज़ोरदार तरीके से उठाएगा।
गौरतलब है कि वीज़ा नियमों में बदलाव के कदम का असर भारतीय आईटी सेक्टर को पड़ सकता है और इस सेक्टर को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
मोदी को झटका, ऑस्ट्रेलिया ने रद्द किया भारतीयों में पॉपुलर 457 वीजा प्रोग्राम
उन्होंने कहा था कि वीजा नियमों के बदलाव के बारे में अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया से इस मुद्दे पर बात की जाएगी और इस मामले को गंभीरता से उठाया जाएगा।
बता दें कि हाल ही में अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने वीज़ा नियमों में बदलाव किए हैं। इन दोनों ही देशों में बड़ी तादाद में भारतीय लोग काम करते हैं। वीज़ा नियमों में बदलाव होने से भारतीय कामगारों के लिए मुश्किल पैदा होने की संभावना है।
IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau