लालू कोर्ट में बोले, जेल में ठंड लगती है, जज ने कहा... तो हारमोनियम या तबला बजाइये

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने गुरुवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की सजा के ऐलान को टाल दिया है। लेकिन सुनवाई के दौरान लालू यादव की शिकायतों से कोर्ट में ठहाके भी खूब लगे।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
लालू कोर्ट में बोले, जेल में ठंड लगती है, जज ने कहा... तो हारमोनियम या तबला बजाइये
Advertisment

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने गुरुवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की सजा के ऐलान को टाल दिया है। लेकिन सुनवाई के दौरान लालू यादव की शिकायतों से कोर्ट में ठहाके भी खूब लगे।

चारा घोटाले में दोषी लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर दोहराया कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। साथ ही उन्होंने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि जेल में 'बहुत ज्यादा ठंड' है।

अदालत में मौजूद वकील ने बताया कि लालू यादव ने न्यायाधीश से कहा, 'सर, जेल में ठंडा बहुत लगता है।'

साथ ही उन्होंने कहा कि इसके साथ ही और भी कई और तरह की समस्याएं भी हैं। उन्हें जेल में कैदियों से मिलने नहीं दिया जाता है।

लालू के बयान पर जज ने कहा, 'इसलिए तो आपको यहां अदालत बुलाया जाता है ताकि आप लोगों से मुलाकात कर सकें। अगर आपको ठंड लगती है तो इसे दूर भगाने के लिए आप हारमोनियम या तबला बजाएं।'

और पढ़ें: चारा घोटाला: जज को लालू समर्थकों का फोन, कहा-चिंता न करें, इंसाफ होगा

जब लालू प्रसाद ने दावा किया कि वह इस मामले में बेकसूर हैं, तो न्यायाधीश ने कहा, 'आप मुख्यमंत्री थे और वित्त विभाग के प्रभारी थे। आपने समय पर कार्रवाई नहीं की। कृपया जाइए। आज आपको सजा सुनाने का दिन नहीं है।'

लालू प्रसाद ने इसके बाद कहा, 'सर, मैं भी वकील हूं। इस पर न्यायाधीश ने कहा, तब आप जेल में डिग्री लेकर आइए।'

लालू प्रसाद ने कहा, 'सर, सबकुछ सही हो जाए, अगर किसी के पास ठंडा दिमाग हो।'

इस पर न्यायाधीश ने कहा, 'मैं किसी की नहीं सुनता। आपके शुभचिंतकों के फोन बहुत दूर-दूर से आते हैं।'

न्यायाधीश ने कहा कि अगर आरजेडी नेता को अदालत आने में समस्या है तो वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आगे की कार्यवाही हो सकती है।

इसपर लालू प्रसाद ने कहा, 'नहीं सर, मुझे अदालत आने में कोई समस्या नहीं है। मैं अदालत आउंगा।'

और पढ़ें: 2जी पर राजा ने लिखा मनमोहन सिंह को पत्र, कहा- मैं सही साबित हुआ

लालू प्रसाद को संभवत: शुक्रवार को सजा सुनाई जाएगी।

वकीलों के अनुसार, अगर लालू प्रसाद को तीन वर्ष की सजा सुनाई जाती है तो सजा सुनाने के तुरंत बाद उन्हें जमानत मिल सकती है।

लालू प्रसाद फिलहाल रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद हैं।

और पढ़ें: राहुल फतांगले की मौत मामले में पुलिस को कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला

Source : News Nation Bureau

Lalu Yadav cbi fodder scam case
Advertisment
Advertisment
Advertisment