दिल्ली और एनसीआर में आज सुबह सर्द रही और काफी घना कोहरा छाया रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम का सामान्य तापमान है।
घने कोहरे के कारण दृश्यता भी काफी कम रही जिसके कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई। कोहरे के कारण 36 ट्रेनें लेट है, 9 ट्रेनों के समय में बदलाव है और करीब 28 ट्रेनें रद्द कर दी गई है।
कोहरे की सफ़ेद चादर में लिपटी दिल्ली- एनसीआर में दृश्यता काफी कम रही। दिल्ली स्थित एम्स के पास भी विजिबिलिटी काफी कम रही।
बता दें कि दिल्ली में शनिवार इस मौसम का सबसे सर्द दिन रहा।
यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह 8.30 बजे दृश्यता 400 मीटर रही। चार जनवरी को तापमान पांच डिग्री सेल्सियस और एक जनवरी को तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
इसके साथ ही सुबह घने कोहरे के अलावा ठंड बरकरार रही।
इसे भी पढ़ें: लालू को साढ़े तीन साल की सजा, 5 लाख रुपये का जुर्माना
Source : News Nation Bureau