फोर्ब्स की हर साल जारी होने वाली अरबपतियों की लिस्ट आ चुकी है। इस फेहरिस्त में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दुनिया के 19 वें सबसे अमीर शख्स का स्थान अपने नाम किया है।
फोर्ब्स की द वर्ल्डस बिलियनर लिस्ट में 18 भारत के नए चेहरे शामिल है। मुकेश अंबानी की कील संपत्ति 40 अरब डॉलर यानी करीब 2.61 लाख करोड़ रुपए की है। पिछले साल मुकेश अंबानी 33वें स्थान पर थे। तब उनकी संपत्ति 23.2 बिलियन डॉलर थी।
मुकेश अंबानी के बाद अज़ीम प्रेमजी 58 वें स्थान पर 18.8 बिलियन डॉलर, 62 वें नंबर पर लक्ष्मी मित्तल (18.5 बिलियन डॉलर), 98वें स्थान पर शिव नादर (14.6 बिलियन डॉलर) और 115 वें स्थान पर दिलीप शांघवी (12.8 बिलियन डॉलर)।
और पढ़ें: दाऊद इब्राहिम ने भारत में सरेंडर करने की जताई इच्छा, उज्ज्वल निकम ने साधा निशाना
जिंदल पॉवर एंड स्टील की मालिक सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमील महिला है। 8.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लक्ष्मी मित्तल फोर्ब्स की फेहरिस्त में 176वें नंबर पर हैं।
भारती एयरटेल की सुनील मित्तल भी 8.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 176 स्थान पर काबिज हैं।
फोर्ब्स की बिलयनेयर लिस्ट में अमेरिका शीर्ष पर है जबकि भारत चौथे स्थान पर है। अमेरिका में 585 अरबपति, चीन में 373 , जर्मनी में 123 और भारत में 119 अरबपति है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau