Advertisment

राजनाथ सिंह ने दिया आश्वासन, कहा पाक के सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दे रही सेना

सीमा पर तनाव के बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आश्वासन दिया है कि सुरक्षा बल पाकिस्तान की तरफ से किये जा रहे सीजफायर के उल्लंघन का उचित जवाब दे रही हैं।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
राजनाथ सिंह ने दिया आश्वासन, कहा पाक के सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दे रही सेना

सीमा पर तनाव के बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आश्वासन दिया है कि सुरक्षा बल पाकिस्तान की तरफ से किये जा रहे सीजफायर के उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

Advertisment

गृह मंत्री ने कहा, 'मैं देश को आश्वासन देना चाहता हूं कि सुरक्षा बल पाकिस्तान की फायरिंग की उचित जवाब दे रही हैं। हम पीछे हटने वाले नहीं।' राजनाथ सिंह ने कहा कि देशवासी दीवाली मना रहे हैं क्योंकि सुरक्षा बल सीमा की सुरक्षा कर रहे हैं।

सिंह ने कहा कि हमें अपने सुरक्षा बलों पर भरोसा करना चाहिये, जो शत्रुओं की गलत मंशा का लगातार जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से भेजे गए आतंकियों ने भारतीय सैनिक के साथ जो बर्ताव किया है, सेना उसका जवाब देगी। पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तानी गोलाबारी में सेना के चार जवान और बीएसएफ के तीन जवान शहीद हुए हैं। 

पिछले कुछ महीनों के दौरान पाकिस्तान की सेना जम्मू-कश्मीर के विभिन्न इलाकों में लगातार सीज़फायर का उल्लंघन कर रही है। 

Advertisment

Source : News Nation Bureau

cross-border firing rajnath-singh
Advertisment
Advertisment