अमेरिका के शहर ह्यूस्टन में HOWDI MODI कार्यक्रम में 'अबकी बार ट्रंप सरकार' का स्लोगन देकर विपक्षी दलों के निशाने पर आए पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से उनके मंत्री ने अब सफाई दी है. विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने साफ किया है कि भारत ने अमेरिकी की राजनीति में निष्पक्ष रूप से भागीदारी निभाई. प्रधानमंत्री ने किसी व्यक्ति विशेष के लिए कोई प्रचार नहीं किया. तीन दिन के वॉशिंगटन डीसी दौरे पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारतीय पत्रकारों से बात करते हुए कहा, उन्होंने (पीएम मोदी) ऐसा कुछ नहीं कहा. मुझे लगता है कि पीएम मोदी ने ह्यूस्टन में जो भी कहा उसे बहुत सावधानी से समझने की जरूरत है. मेरी समझ में पीएम मोदी पिछले चुनाव की बात कर रहे थें, क्योंकि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए कैंपेनिंग करते हुए खुद ट्रंप ने अबकी बार ट्रंप सरकार स्लोगन का इस्तेमाल किया था.'
यह भी पढ़ें : UN में फजीहत के बाद पाकिस्तान ने की बड़ी कार्रवाई, मलीहा लोधी को हटाया
विदेश मंत्री बोले, 'हमें पीएम मोदी की बातों का गलत मतलब नहीं निकालना चाहिए. मेरी समझ से ऐसा करके आप किसी का भला तो नहीं करेंगे. अमेरिका के साथ भारत का नज़रिया बेहद निष्पक्ष रहा है. हमें समझना चाहिए कि अमेरिका में जो भी हो रहा है, ये उनकी पॉलिटिक्स का हिस्सा है, न कि भारत का.'
यह भी पढ़ें : आज से बदलने जा रही है आपकी जिंदगी, हो जाएंगे ये 10 बड़े बदलाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का हौसला बढ़ाया था. पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के लोकप्रिय नारे 'अबकी बार, मोदी सरकार' की तर्ज पर अमेरिका में अबकी बार, ट्रंप सरकार कहा था.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो