पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल में कश्मीर दौरे और चिनाब नदी पर रतले और क्वार पनबिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखी थी. इस पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) ने आपत्ति जताई थी. इसके जवाब में भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को दो टूक जवाब दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) के अनुसार पीएम मोदी (PM Modi) के जम्मू-कश्मीर दौरे पर टिप्पणी करने का पाकिस्तान को कोई अधिकार नहीं है. विदेश मंत्रालय से जब सवाल करा गया कि पाकिस्तान की सरकार अब बदल चुकी है. ऐसे में भारत का पड़ोसी मुल्क को लेकर क्या रुख होने वाला है. इस पर बागची ने कहा, हमारा रुख बहुत ही सीधा है. हमारा मुख्य मुद्दा हमेशा यही रहा है, ये हमारी जायज मांग है.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में जिस तरह से पीएम नरेंद्र मोदी ने क्वार पनबिजली परियोजनाओं की आधाशिला रखी. इससे पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान ने इसे सिंधु जल संधि का प्रत्यक्ष उल्लंघन बताया है. हाल ही में जम्मू—कश्मीर की यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने रतले और क्वार जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखी थी. किश्तवाड़ में चिनाब नदी पर लगभग 5,300 करोड़ रुपये की लागत से 850 मेगावाट की परियोजना और उसी नदी पर 4,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से 540 मेगावाट की क्वार जलविद्युत परियोजना का निर्माण किया जाएगा.
Source : News Nation Bureau
पीएम मोदी के जम्मू दौरे पर पाकिस्तान की टिप्पणी पर भड़का भारत, किया पलटवार
पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल में कश्मीर दौरे और चिनाब नदी पर रतले और क्वार पनबिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखी थी
Follow Us
पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल में कश्मीर दौरे और चिनाब नदी पर रतले और क्वार पनबिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखी थी. इस पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) ने आपत्ति जताई थी. इसके जवाब में भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को दो टूक जवाब दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) के अनुसार पीएम मोदी (PM Modi) के जम्मू-कश्मीर दौरे पर टिप्पणी करने का पाकिस्तान को कोई अधिकार नहीं है. विदेश मंत्रालय से जब सवाल करा गया कि पाकिस्तान की सरकार अब बदल चुकी है. ऐसे में भारत का पड़ोसी मुल्क को लेकर क्या रुख होने वाला है. इस पर बागची ने कहा, हमारा रुख बहुत ही सीधा है. हमारा मुख्य मुद्दा हमेशा यही रहा है, ये हमारी जायज मांग है.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में जिस तरह से पीएम नरेंद्र मोदी ने क्वार पनबिजली परियोजनाओं की आधाशिला रखी. इससे पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान ने इसे सिंधु जल संधि का प्रत्यक्ष उल्लंघन बताया है. हाल ही में जम्मू—कश्मीर की यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने रतले और क्वार जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखी थी. किश्तवाड़ में चिनाब नदी पर लगभग 5,300 करोड़ रुपये की लागत से 850 मेगावाट की परियोजना और उसी नदी पर 4,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से 540 मेगावाट की क्वार जलविद्युत परियोजना का निर्माण किया जाएगा.
Source : News Nation Bureau