भारत और चीन के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के लिए दोनों देशों के प्रतिनिधि के बीच बातचीत का दौर जारी है।
इसी क्रम में भारत के विदेश सचिव विजय गोखले और चीन के उप विदेश मंत्री कोंग शुआनयू के बीच शुक्रवार को उच्चस्तरीय मुलाक़ात हुई है।
जानकारी के मुताबिक इस मुलाक़ात के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई।
विदेश मंत्रालय ने बताया, 'बैठक के दौरान, दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों में हाल के घटनाक्रमों की समीक्षा और आने वाले महीनों में होने वाली द्विपक्षीय बातचीत के एजेंडों पर भी चर्चा की।'
बता दें कि गोखले की बीजिंग यात्रा के करीब डेढ़ महीने के बाद चीन के विदेश मंत्री भारत आए हैं। समझा जाता है कि गोखले और कोंग ने जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित चीन यात्रा पर भी चर्चा की।
विदेश मंत्रालय के मुताबिक़ यह बैठक दोनों देशों के बीच नियमित राजनयिक बातचीत का हिस्सा था। चीनी उप विदेश मंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की।
और पढ़ें- मालदीव की जमीन पर चीन के कब्जे से भारत-अमेरिका चिंतित
Source : News Nation Bureau