पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान के नए नियुक्त आर्मी चीफ जावेद बाजवा से सावधान रहना चाहिए। जावेद बाजवा संयुक्त राष्ट्र से संबंधित एक काम में बिक्रम सिंह के अंतर्गत काम कर चुके हैं।
बिक्रम सिंह ने कहा कि बाजवा एक पेशेवर इंसान हैं और कॉन्गो में साथ काम करते हुए उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन जब भी कोई अधिकारी अपने देश लौटता है तो चीजें बदल जाती हैं।
यह भी पढ़ें: कमर जावेद बाजवा होंगे पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ
यह पूछे जाने पर कि बाजवा के आर्मी चीफ बनने के लिए पाकिस्तानी सेना की नीति में क्या कोई बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, बिक्रम सिंह ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कोई बदलाव होगा।'
बाजवा 30 नवंबर को आर्फी चीफ के पद से रिटायर हो रहे राहिल शरीफ की जगह लेंगे।
यह भी पढ़ें: सुरक्षा पर बात आई तो करेंगे परमाणु बम का इस्तेमाल: पूर्व आर्मी चीफ बिक्रम सिंह
बिक्रम सिंह ने उम्मीद जताई कि बाजवा अपने बयान पर कायम रहेंगे और पाकिस्तान में पनप रहे कट्टरवाद को भारत से ज्यादा खतरनाक मानेंगे।
माना जाता है कि बाजवा को LoC मसले का लंबा अनुभव है। वह पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान के उत्तरी क्षेत्र में लंबे समय से काम करते रहे हैं। बिक्रम सिंह ने कहा कि बाजवा को भारत से सटे सीमा के क्षेत्रों और दोनों ओर मौजूद हालात से अच्छी तरह वाकिफ हैं।
HIGHLIGHTS
- 'बाजवा को लेकर भारत को सावधान रहने की जरूरत'
- बिक्रम सिंह के साथ काम कर चुके हैं पाक आर्मी के नए चीफ
Source : News Nation Bureau