AK-47 बंदूक बेचता सेना का पूर्व कर्मचारी बिहार में गिरफ्तार, पुराने पार्ट्स से बनाता था नया रायफल

बिहार में जबलपुर पुलिस ने AK 47 रायफल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये सभी आरोपी अब तक 70 एके 47 रायफल अलग-अलग लोगों को गैर कानूनी तरीके से बेच चुके थे।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
AK-47 बंदूक बेचता सेना का पूर्व कर्मचारी बिहार में गिरफ्तार, पुराने पार्ट्स से बनाता था नया रायफल
Advertisment

बिहार में जबलपुर पुलिस ने AK 47 रायफल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये सभी आरोपी अब तक 70 एके 47 रायफल अलग-अलग लोगों को गैर कानूनी तरीके से बेच चुके थे। हथियार बेचने वाले मुख्य आरोपी पुरषोत्तम लाल भारतीय सेना में रह चुका है और वो एके 47 के पुराने पार्ट्स सीओडी से चुराकर नया रायफल बनाता था और फिर उसे अपने ग्राहकों को बेच देता था।

और पढ़ें: उपेन्द्र कुशवाहा का नीतीश कुमार पर हमला, कहा- बिहार में अपराधियों के मन से भय निकल गया

आरोपी पुरषोत्तम के इस काम में उनकी पत्नी और बेटा भी साथ दिया करते थे। पुलिस ने इन सभी तीन आरोपियों से 5 लाख रुपये और रायफल के कई पार्ट्स भी बरमाद किए है। जबलपुर पुलिस ने हथियार का कोराबार करने वाले पुरषोत्त्म से कई लग्जरी गाड़ियां भी बरामद किया है।

और पढ़ें: दिल्ली के बाद बिहार में भूख से दो बच्चों की मौत, प्रशासन का इंकार

पुलिस को इन आरोपियों के पास से ऐसे 3 एके 47 रायफल भी मुले हैं जो यह ग्राहको बेचने वाले थे लेकिन सौदा होने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

Source : News Nation Bureau

Jabalpur Police Former Army Officer
Advertisment
Advertisment
Advertisment