Advertisment

अरुणाचल के पूर्व मुख्यमंत्री अपांग का बीजेपी से इस्तीफा, अमित शाह को पत्र लिखकर बताई यह बड़ी वजह

अपांग ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भेजे अपने त्यागपत्र में कहा है,

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
अरुणाचल के पूर्व मुख्यमंत्री अपांग का बीजेपी से इस्तीफा, अमित शाह को पत्र लिखकर बताई यह बड़ी वजह

गेगोंग अपांग, अरुणाचल के पूर्व मुख्यमंत्री

Advertisment

अरुणाचल के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गेगोंग अपांग ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी अटल बिहारी वाजपेयी के सिद्धातों पर नहीं चल रही है. अपांग ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भेजे अपने त्यागपत्र में कहा है, "मैं यह देखकर निराश हूं कि बीजेपी अब दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के सिद्धातों पर नहीं चल रही."

उन्होंने कहा, "पार्टी अब सत्ता हासिल करने का मंच बन गई है. यह एक नेता की मुट्ठी में है, जो विकेंद्रीकरण या लोकतांत्रिक निर्णय प्रक्रिया से नफरत करता है और उन मूल्यों को नहीं मानता, जिनके लिए पार्टी की स्थापना हुई थी."

अपांग ने कहा कि बीजेपी को अरुणाचल प्रदेश में 2014 में जनादेश नहीं मिला था.

लेकिन बीजेपी नेतृत्व ने खरीद-फरोख्त कर, हर गंदा तिकड़म कर दिवंगत कालिखो पुल को मुख्यमंत्री बनवा दिया. सर्वोच्च न्यायालय के प्रतिकूल फैसले के बावजूद बीजेपी की एक सरकार गठित की गई.

अपांग ने कहा, "कालिखो की आत्महत्या की न तो कोई उचित जांच कराई गई और न ही बीजेपी नेतृत्व ने पूर्वोत्तर में कई अन्य बीजेपी सरकारों के गठन के दौरान नैतिकता का कोई ख्याल ही रखा."

उन्होंने कहा है कि 10-11 नवंबर को पासीघाट में हुई राज्यस्तरीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान बीजेपी महासचिव राम माधव ने कई सदस्यों और पदाधिकारियों को अपने विचार तक नहीं रखने दिए.

और पढ़ें- पेट्रोल के दाम में 6 दिनों की बढ़ोतरी के बाद 8 पैसे की राहत, डीजल में 7वें दिन भी तेजी जारी

उन्होंने कहा, "चुनाव से पहले पेमा खांडू को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय न तो उस नियम के अनुरूप है और न उस परंपरा के, जिसका बीजेपी जैसी काडर आधारित पार्टी अनुसरण करती है."

Source : IANS

BJP Arunachal Pradesh Arunachal gegong apang gegong apang quits bjp arunachal ex-cm
Advertisment
Advertisment