Sushil Modi: भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का आज यानी सोमवार शाम को निधन हो गया है. लंबी बीमारी से जूझ रहे 72 वर्षीय बीजेपी नेता ने आज दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली. सुशील मोदी कैंसर से पीड़ित थे. सुशील मोदी की मौत की खबर से पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने गहरा दुख प्रकट किया है.
Former Bihar Deputy CM Sushil Kumar Modi passes away
Read @ANI Story | https://t.co/OHXvfm9oqS#SushilKumarModi #Bihar pic.twitter.com/UKeoDaTcFL
— ANI Digital (@ani_digital) May 13, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा कि पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है. बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है. आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए, उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. वे बेहद मेहनती और मिलनसार विधायक के रूप में जाने जाते थे. राजनीति से जुड़े विषयों को लेकर उनकी समझ बहुत गहरी थी. उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर भी काफी सराहनीय कार्य किए. जीएसटी पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. ओम शांति!
पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है। बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है। आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए, उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। वे… pic.twitter.com/160Bfbt72n
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2024
अमित शाह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि हमारे वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी जी के निधन की सूचना से आहत हूँ. आज बिहार ने राजनीति के एक महान पुरोधा को हमेशा के लिए खो दिया. ABVP से भाजपा तक सुशील जी ने संगठन व सरकार में कई महत्त्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया. उनकी राजनीति गरीबों व पिछड़ों के हितों के लिए समर्पित रही. उनके निधन से बिहार की राजनीति में जो शून्यता उभरी है, उसे लंबे समय तक भरा नहीं जा सकता. दुःख की इस घड़ी में पूरी भाजपा उनके शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ॐ शांति शांति
Union Home Minister Amit Shah tweets, "I am saddened by the news of the demise of our senior leader Sushil Kumar Modi. Today, Bihar has lost a great pioneer of politics forever. From ABVP to BJP, Sushil ji has adorned many important positions in the organization and government.… pic.twitter.com/oM4yvzcOf0
— ANI (@ANI) May 13, 2024
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने X पर लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी जी अब हमारे बीच नहीं रहे . पूरे भाजपा संगठन परिवार के साथ-साथ मेरे जैसे असंख्य कार्यकताओं के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है . अपने संगठन कौशल,प्रशासनिक समझ और सामाजिक राजनीतिक विषयों पर अपनी गहरी जानकारी के लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिरशांति और परिजनों को इस शोक की घड़ी में सम्बल प्रदान करें.
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने X पर लिखा, "भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी जी अब हमारे बीच नहीं रहे . पूरे भाजपा संगठन परिवार के साथ-साथ मेरे जैसे असंख्य कार्यकताओं के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है . अपने संगठन… https://t.co/boTTQBUeob pic.twitter.com/8Xx4f204Wc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने X पर लिखा कि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि. यह बिहार भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने X पर लिखा, "बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि. यह बिहार भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है." pic.twitter.com/7z0zYZ7xov
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने X पर लिखा कि बिहार और भाजपा के कद्दावर नेता, पूर्व उपमुख्यमंत्री और मेरे स्नेहिल बड़े भाई सुशील मोदी का निधन बहुत ही दु:खद है. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने और भाजपा के विस्तार में उनकी बहुत बड़ी भूमिका थी. उनका असमय निधन से मैं बहुत मर्माहत हूं. यह उनके जाने का समय नहीं था. मेरी बहुत विनम्र श्रद्धांजलि!
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने X पर लिखा, "बिहार और भाजपा के कद्दावर नेता, पूर्व उपमुख्यमंत्री और मेरे स्नेहिल बड़े भाई सुशील मोदी का निधन बहुत ही दु:खद है. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने और भाजपा के विस्तार में उनकी बहुत बड़ी भूमिका थी. उनका असमय निधन से मैं बहुत मर्माहत हूं. यह उनके… pic.twitter.com/yAytuN8AQZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
भाजपा के राष्ट्रीय जे. पी. नड्डा ने X पर लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. विद्यार्थी परिषद से लेकर अभी तक हमने साथ में संगठन के लिए लंबे समय तक काम किया. सुशील मोदी जी का पूरा जीवन बिहार के लिये समर्पित रहा."
BJP National President JP Nadda tweets, "The news of the demise of senior BJP leader and former Deputy Chief Minister of Bihar Sushil Modi is extremely sad. From the Vidhyarthi Parishad till now, we have worked together for the organization for a long time. Sushil Modi's entire… pic.twitter.com/Ert1OOfJfn
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Source : News Nation Bureau