Advertisment

पूर्व ब्रह्मोस इंजीनियर निशांत अग्रवाल पर ISI के लिए जासूसी का आरोप, मिली उम्रकैद

नागपुर की एक अदालत ने पाकिस्तान की आईएसआई (ISI) के लिए जासूसी के आरोप में पूर्व ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंजीनियर निशांत अग्रवाल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Nishant Agarwal

Nishant Agarwal( Photo Credit : social media)

Advertisment

नागपुर की एक कोर्ट ने पाकिस्तान की आईएसआई (ISI) के लिए जासूसी के आरोप में पूर्व ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंजीनियर ( BrahMos Engineer) निशांत अग्रवाल को सोमवार आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. निशांत अग्रवाल को 2018 में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को ब्रह्मोस मिसाइल की जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. अग्रवाल डीआरडीओ और रूस के मिलिट्री इंडस्ट्रियल कंसोर्टियम (एनपीओ मशीनोस्ट्रोयेनिया) के संयुक्त उद्यम ब्रह्मोस एयरोस्पेस में एक सीनियर सिस्टम इंजीनियर थे. उसने भारत की सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल पर काम किया था. इसे जमीन, हवा, समुद्र और पानी के नीचे से लॉन्च किया जा सकता था.

ये भी पढ़ें: Mother Dairy Milk Price Hike: अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, जानें कितना किया इजाफा

3,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया

अतिरिक्त सत्र अदालत के न्यायधीश एमवी देशपांडे का आदेश है कि अग्रवाल को आईटी अधिनियम की धारा 66 (एफ) और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम (ओएसए) की विभिन्न धाराओं के तहत दंडनीय अपराध के लिए आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 235 के तहत दोषी ठहराया गया था. विशेष लोक अभियोजक ज्योति वजानी के अनुसार, अदालत ने अग्रवाल को आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत आजीवन कारावास और 14 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई. वहीं 3,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया.

खुफिया संचालकों के संपर्क में था

अग्रवाल को बीते अप्रैल माह में बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ ने जमानत दे दी थी. 2018 में इस मामले ने हलचल मचाई थी. यह पहला जासूसी का मामला था जो ब्रह्मोस एयरोस्पेस से जुड़ा है. अग्रवाल दो फेसबुक खाते- नेहा शर्मा और पूजा रंजन- के जरिए संदिग्ध पाकिस्तानी खुफिया संचालकों के संपर्क में था. ऐसा कहा जा रहा है कि इस्लामाबाद स्थित ये खाते पाकिस्तान के खुफिया संचालकों की ओर से चलाए जा रहे थे. 

युवा वैज्ञानिक पुरस्कार के विजेता थे

निशांत अग्रवाल रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन की ओर से युवा वैज्ञानिक पुरस्कार के विजेता थे. इसलिए इस तरह की गतिविधि में उनकी भागीदारी ने उनके सहयोगियों को चौंका दिया. वे एक प्रतिभाशाली इंजीनियर के रूप में जाने जाते थे. उन्होंने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कुरूक्षेत्र से पढ़ाई की. जांच अधिकारियों की मानें तो निशांत सॉफ्ट शिकार था. उसे इतने संवेदनशील काम के लिए चुना गया. 

Source(News Nation Bureau)

newsnation Nishant Agarwal BrahMos engineer life imprisonment निशांत अग्रवाल ब्रह्मोस इंजीनियर पाकिस्तान के लिए जासूसी ISI Spy
Advertisment
Advertisment
Advertisment