हेलीकॅाप्टर दुर्घटनाग्रस्त की खबर पर अब आशंका जताई जाने लगी है कि, क्या वास्तव में ही हेलीकॅाप्टर क्रैश हुआ है. या तीनों सेना के प्रमुख जिस हेलीकॅाप्टर में सवार थे उसे साजिश के तहत क्रैश किया गया है. पूर्व ब्रिगेडियर सुधीर सावंत का आरोप है कि ये हादसा नही बल्कि साजिश है. हमारे तीनो सेना के प्रमुख जिस हेलीकॉप्टर से थे वो एडवांस हेलीकॉप्टर है, जो इतनी आसानी से क्रैश नहीं हो सकता. सावंत ने कहा जहां ये हादसा हुआ है वह इलाका LTT का है. आज भी वहा पर स्लीपर सेल एक्टिव है .पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की हत्या भी तमिलनाडू में ही हुई थी. हादसे की जांच NIA से होनी चाहिए. ताकि हादसे की पूरी कहानी सामने आ सके.
यह भी पढ़ें : Bipin Rawat Helicopter Crash: अभी-अभी बिपिन रावत को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कैसे हैं CDS
आपको बता दें कि भारतीय वायु सेना का हेलीकॅाप्टर (IAF Mi-17V5) क्रैश हुआ है. उसमें देश के चीफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत भी सवार थे. हादसे में अभी तक 11 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है. जबकि अन्य की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल सीडीएस को एम्स में भर्ती कराया गया है. साथ ही दुआओं का दौर शुरु हो चुका है. दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॅाप्टर में CDS जनरल बिपिन रावत के अलावा उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, एल/नायक विवेक कुमार, एल/नायक बी साई तेजा, हवलदार सतपाल शामिल थे.
हालाकि पूर्व ब्रिगेडियर का यह निजी बयान है. इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है. इसलिए अभी हादसे को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
HIGHLIGHTS
- जहां हेलीकॅाप्टर क्रैश हुआ वहां पहले भी राजीव गांधी की हो चुकी है हत्या
- संदिग्ध इलाके में आज भी है स्लीपर सेल एक्टीव
- CDS जिस हेलीकॅाप्टर से थे वह एडवांस था
Source : News Nation Bureau