कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री एस एम कृष्णा ने कांग्रेस कार्यकारी समिति औऱ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
सूत्रों के मुताबिक कृष्णा ने बढ़ती उम्र की वजह से सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया है। हालांकि अभी तक उनके इस्तीफे की औपचारिक पुष्टि नहीं की है। कृष्णा ने अपना इस्तीफा कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी को भेज दिया है।
पार्टी प्रेसिडेंट सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कृष्णा ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से मुक्त किए जाने की मांग की है। माना जा रहा है कि कृष्णा रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर अपने अगले कदम के बारे में घोषणा करेंगे। पिछली यूपीए सरकार में कृष्णा को विदेश मंत्रायलय की जिम्मेदारी मिली थी।
कृष्णा को पिछले काफी समय से कर्नाटक कांग्रेस में तवज्जों नहीं मिल रही थी, जिससे वह नाराज चल रहे थे। कृष्णा 1968में पहली बार सांसद बने थे। वह इंदिरा गांधी और राजीव गांधी दोनों के साथ काम कर चुके हैं। 1999 में उन्होंने कांग्रेस को कर्नाटक में जीत दिलाई और फिर 2004 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे। कृष्णा महाराष्ट्र के राज्यपाल भी रह चुके हैं।
HIGHLIGHTS
- कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है
- सूत्रों के मुताबिक कृष्णा ने बढ़ती उम्र की वजह से सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया है
Source : News State Buraeu