पूर्व क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री चेतन चौहान ने शुक्रवार को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की तरफदारी की है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई को मोहम्मद शमी के लाइसेंस को नहीं रोकना चाहिए क्योंकि उन पर लगे आरोपों का क्रिकेट से कोई वास्ता नहीं है।
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि बीसीसीआई को मोहम्मद शमी के कॉन्ट्रेक्ट को नहीं रोकना चाहिए क्योंकि वह अभी तक इस पूरे वाकए में न तो दोषी साबित नहीं हुआ है और न ही इस पूरे मसले का क्रिकेट से कुछ लेना-देना है।'
चौहान ने कहा कि यह एक व्यक्तिगत मामला है।
और पढ़ें: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मुहम्मद शमी की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने दर्ज की FIR
बता दें कि मोहम्मद शमी के खिलाफ उनकी पत्नी के गंभीर आरोपों को देखते हुए बीसीसीआई की सीओए कमेटी ने शमी से अनुबंध वापस ले लिया है।
गौरतलब है कि शमी की पत्नी हसिन जहां ने उनपर घरेलू हिंसा और कई एक्स्ट्र मैरिटल अफेयर्स जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
वहीं बीसीसीआई की कमेटी ने कहा है कि नए खिलाड़ियों के कॉन्ट्रेक्ट एनाउंस करते हुए कहा कि वह शमी के नए कॉन्ट्रेक्ट के पहले तथ्यों की जांच करेंगे।
शमी पर शुक्रवार को कई गैरजमानती और जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
और पढ़ें: मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनके खिलाफ दर्ज कराया केस
Source : News Nation Bureau