बेंगलुरु बीजेपी के सीनियर लीडर बीएस येदियुरप्पा का कहना है कि यूपीए-2 सरकार में फ़ारेन मिनिस्टर रहे एसएम कृष्णा बहुत जल्द ही बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं। हालांकि एसएम कृष्णा ने इस तरह के किसी भी संभावनाओं से इनकार किया है।
एएनआई से बातचीत करते हुए एसएम कृष्णा ने कहा, 'मैने अब तक कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की है, न ही किसी से इस बारे में बात की है। अगर ऐसा कुछ होता है तो ज़रूर बताऊंगा।'
अभी कुछ दिनों पहले ही कृष्णा ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफ़ा दिया था। जानकारों का मानना है कि हाल के दिनों में पार्टी ने उन्हें साइड लाइन कर दिया था। इसी वजह से कृष्णा ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया।
इससे पहले शनिवार को एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत करते हुए येदियुरप्पा ने इस बात की पुष्टि की थी और कहा था, 'कृष्णा को बढ़ती उम्र की वजह से कांग्रेस ने ख़ुद से दूर कर दिया था। जिससे वो काफ़ी नाराज़ हैं। वो 100 प्रतिशत बीजेपी ज्वाइन करेंगे। हां मैं ये नहीं कह सकता कि कृष्णा बीजेपी ज्वाइन कब करेंगे।'
इससे पहले पार्टी छोड़ते हुए कर्नाटक के पूर्व सीएम और पूर्व विदेश मंत्री कृष्णा ने कहा था कि वो कांग्रेस पार्टी के रवैये से काफी दुखी थे। उन्हें उम्रदराज़ होने की वजह से पार्टी नज़रअंदाज़ कर रही थी। इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया है।