पीजीआइ चंडीगढ़ में भर्ती 91 वर्षीय उड़न सिख पद्मश्री मिल्खा सिंह की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है. वह अस्पताल के आइसीयू वार्ड में एडमिट हैं. राहत की बात है कि अभी उनकी हालत में सुधार है. वह पहले से ज्यादा ठीक बताए जा रहे हैं. कोरोना से ठीक होने के बाद मिल्खा सिंह फोर्टिस अस्पताल से चार दिन पहले सेक्टर-8 स्थित अपने घर में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आराम कर रहे थे. कल अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. डॉक्टरों की मानें तो उनका ऑक्सीजन लेवल गिरने के बाद उन्हें पीजीआइ के कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
इसी बाबत जानकारी देते हुए पीजीआइ के प्रवक्ता प्रो. अशोक कुमार ने बताया था कि वीरवार दोपहर तीन बजकर 35 मिनट पर मिल्खा सिंह को पीजीआइ में एडमिट किया गया था, सीनियर डॉक्टरों की टीम में उनकी निगरानी कर रही है, और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. मिल्खा सिंह पिछले सप्ताह कोविड -19 की चपेट में आ गए थे. पहले वह घर पर ही क्वारंटीन थे, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान उनके बेटे जीव मिल्खा सिंह दुबई से लौट आए हैं.
Source : News Nation Bureau