महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने बीजेपी के राज्यसभा की उम्मीदवारी के प्रस्ताव को मान लिया है। वो 12 मार्च को नामांकन भरेंगे।
कांग्रेस को छोड़कर नारायण राणे ने अलग दल महाराष्ट्र स्वाभिमान पार्टी गठित किया था। राणे और बीजेपी के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही थी और इधर शिवसेना से बढ़ती दूरियों और महागठबंधन की आशंकाओं के मद्देनज़र बीजेपी के लिये राणे को अपने पाले में लाना मजबूरी भी थी।
नारायण राणे ने सितंबर 2017 में कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था। अपनी अलग पार्टी गठित करने के बाद उन्होंने केंद्र और राज्य में बीजेपी गठबंधन की सरकार को समर्थन देने का ऐलान किया था। नारायण राणे ने 2005 में शिवसेना का साथ छोड़ दिया था और कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
राणे को एनडीए के पाले में लाने के लिये काफी पहले से तैयरी चल रही है। इससे पहले राणे और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीच इस संबंध में बातचीत भी हो चुकी है।
288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी के 122 विधायक हैं। भाजपा की राज्यसभा में तीन उम्मीदवार निर्वाचित होने हैं।
राज्यसभा की कुल 58 सीटों के लिए चुनाव होने हैं जिसमें छह सीटें महाराष्ट्र की हैं।
और पढ़ें: मुस्लिम महिलाओं का ट्रिपल तलाक बिल के खिलाफ प्रदर्शन
Source : News Nation Bureau