ओसामा बिन लादेन के पूर्व प्रवक्ता की ब्रिटेन लौटने की तैयारी, अमेरिकी जेल से किया रिहा  

आतंकी संगठन अलकायदा के पूर्व सरगना ओसामा बिन लादेन के लंदन के सहयोगी एवं प्रवक्ता एडेल अब्देल बैरी को अमेरिकी जेल से रिहा कर दिया गया है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
ओसामा बिन लादेन

ओसामा बिन लादेन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

आतंकी संगठन अलकायदा के पूर्व सरगना ओसामा बिन लादेन के लंदन के सहयोगी एवं प्रवक्ता एडेल अब्देल बैरी को अमेरिकी जेल से रिहा कर दिया गया है. जेल से रिहा होने के बाद उसकी अब ब्रिटेन लौटने की तैयारी है. ओसामा बिन लादेन का पूर्व सहयोगी 60 वर्षीय एडेल अब्देल बैरी को केन्या और तंजानिया में स्थित अमेरिकी दूतावासों पर 1998 में किए गए विनाशकारी हमलों का दोषी ठहराया गया था. इन हमलों में 224 लोग मारे गए थे और 5000 अन्य लोग घायल हो गए थे. द सन की रिपोर्ट के अनुसार, आंतकी बैरी को हमले के अगले साल गिरफ्तार किया गया था और उसे अमेरिका में प्रत्यर्पित किया गया था.

विदेश में अमेरिकी नागरिकों की हत्या की साजिश सहित तीन आरोपों को स्वीकार करते हुए एक दलील समझौते पर सहमत होने के बाद, बैरी को 2015 में 25 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन 16 साल की सजा पर विचार किया गया, जिसे उसने पहले ही हिरासत में बिता लिया था. बैरी का जन्म मिस्र में हुआ था, लेकिन 1990 के दशक की शुरूआत में उसे ब्रिटेन में शरण दी गई थी. बैरी अमेरिका में 9/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और अलकायदा के पूर्व सरगना ओसामा बिन लादेन का लंदन में सहयोगी और प्रवक्ता रह चुका है. उसने इसके लिए मीडिया इंफोर्मेशन ऑफिस नामक एक सेल का नेतृत्व किया था.

Source : IANS

America Osama Bin Laden UK
Advertisment
Advertisment
Advertisment