पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम लखनऊ नगर निगम की वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है।
एक ज़ोनल अधिकारी ने बताया कि नई सूची बनाने के दौरान उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। उन्होंने निकाय चुनावों में अंतिम बार साल 2000 में वोट डाला था।
वाजपेयी का वोटर नंबर 1054 था और वो बाबू बनारसी दास वार्ड के मतदाता थे और पता बांसमंडी स्थित हाउस नंबर 92/98-1 लिखा है।
पिछले कई सालों से वो बीमार हैं और दिल्ली में रह रहे हैं। कई सालों से लखनऊ नहीं आने के कारण उनका नाम लिस्ट से हटा दिया गया है।
2004 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने वोट डाला था और 2006 में उन्होंने मेयर के चुनाव के लिये दिनेश शर्मा के लिये चुनाव प्रचार किया था।
उनका नाम हटने के बाद अब वह लखनऊ में होने वाले किसी भी चुनाव मतदान नहीं कर पाएंगे।
और पढ़ें: BJP का बड़ा हमला, कहा- 'सिन्हा अर्थशास्त्री नहीं, अनर्थशास्त्री हैं'
Source : News Nation Bureau