Pranab Mukherjee Dies : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को सेना के सबसे बड़े अस्पताल R&R में निधन हो गया है. वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी है. आपको बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्वास्थ्य सोमवार को और खराब हो गया था, फेफड़े में संक्रमण की वजह से उन्हें सेप्टिक शॉक लगा था. सेप्टिक शॉक एक ऐसी गंभीर स्थिति है, जिसमें रक्तचाप काम करना बंद कर देता है और शरीर के अंग पर्याप्त ऑक्सीजन प्राप्त करने में विफल हो जाते हैं.
Source : News Nation Bureau