Advertisment

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को मिला भारत रत्न, ये हस्तियां भी हुईं सम्मानित

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को मिला भारत रत्न

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को मिला भारत रत्न, ये हस्तियां भी हुईं सम्मानित

प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित करते राष्ट्रपति कोविंद

Advertisment

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को मिला भारत रत्न सम्मान. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें यह सम्मान दिया. इस साल 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत तीन नामचीन हस्तियों नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को भारत रत्न देने का ऐलान किया था. आपको बता दें कि साल 2017 में राष्ट्रपति पद से निवृत्त हुए प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न मिलना सभी के लिए चकित करने वाला रहा है. राष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अच्छे संबंध थे. उन्होंने ढाई साल नरेंद्र मोदी सरकार के अंतर्गत काम किया था.

एक कांग्रेसी नेता के रूप में राजनीति में नई ऊंचाइयों को छू चुके मुखर्जी (84) ने पिछले साल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नागपुर स्थित मुख्यालय में एक कार्यक्रम में शामिल होकर विवाद खड़ा कर दिया था. 

जानिए कौन थे भूपेन हजारिका?
कवि, सिंगर, गीतकार और फिल्म निर्माता हजारिका का 85 वर्ष की आयु में 2011 में निधन हो गया था. उन्होंने असमिया लोक गीत और संस्कृति को हिंदी सिनेमा में लाकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई थी.

जानिए कौन थे नानाजी देशमुख?
इसके बाद भारत रत्न के लिए तीसरी पसंद नानाजी देशमुख एक आरआरएस प्रचारक थे, जो 60 के दशक में उत्तर प्रदेश के प्रभारी बनकर उभरे थे. 1980 के दशक में बीजेपी  के शिल्पकारों में से एक थे. देशमुख ने दीन दयाल उपाध्याय द्वारा स्थापित एकात्म मानववाद के दर्शन को फैलाने के लिए 1972 में दीनदयाल अनुसंधान संस्थान (डीडीआरआई) की स्थापना की थी. सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने के बाद उन्होंने आत्मनिर्भरता के लिए चित्रकूट परियोजना शुरू की. 27 फरवरी, 2010 को नानाजी देशमुख का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया.

HIGHLIGHTS

  • पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को मिला भारत रत्न
  • भूपेन हजारिका और नानाजी देशमुख को भारत रत्न
  • इस साल 26 जनवरी को हुआ था ऐलान

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

President Ramnath Kovind Ramnath Kovind Bharat Ratn Pranab Mukhejee Ex President of India
Advertisment
Advertisment
Advertisment